Bareilly News ;अलविदा रमज़ान ,मस्जिदो में अदा की गई अलविदा की नमाज़
पुलिस रही मुस्तैद ,नगर निगम ने की सफाई व्य्वस्था।
बरेली। मुस्लिम समुदाय का पाक मुक़द्दस रमज़ान का महीना विदा ले रहा है आज सभी मस्जिदों में अलग अलग समय के साथ अलविदा की नमाज़ अदा की गई ।चौकी चौराहा वाली मस्जिद ,नौमहला मस्जिद, बीबी जीकी मस्जिद,किले की जामा मस्जिद ,पुराना शहर की सैलानी की मस्जिद में नमाज़ियों की खासी भीड़ रही रमज़ान पवित्र महीने में पड़ने वाले अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज़ होती है इस महीने में लोग रोजा रखते है और ज़कात ख़ैरात बांटते है और मस्जिदों में खत्म क़ुरान होता है ।ज़िला प्रशाषन ने अलविदा की नमाज़ के लिये पूरी तैयारी कर ली थी एसएसपी मुनिराजजी पुरे जनपद में नमाज़ सकुशल सम्पन्न होने तक निगाह रखै रहे ,हर वर्ष की भांति इस अलविदा की नमाज़ सम्पति तक पुलिस मस्जिदों के बाहर तैनात रही।सीधी खबर डॉटकॉम बरेली