ज़िला विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र ,छात्रों ने ऐसे बनाये प्रोजेक्ट देखते रह जाएंगे !
*अन्धविश्वास को समाप्त करने के लिए वैज्ञानिक सोच अपनाएं युवा: डॉ प्रदीप कुमार जे ०डी०* !
*विधायक प्रतिनिधि विथरी चैनपुर हिमांशु मिश्रा भेजीपुरा श्रीमती माया मौर्या नवाबगंज नीरा गंगवार ने किया पुरस्कृत* *विज्ञान एवं प्रौघोगिकी विभाग उ० प्र० शासन की शीर्ष वैज्ञानिक संस्था विज्ञान एवं प्रौघोगिकी परिषद उ०प्र० लखनऊ के निर्देशन मे ज़िला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा वैज्ञानिक जागरूकता एवं संचार हेतु अलौकिक चमत्कारो का वैज्ञानिक प्रदर्शन व्याख्या प्रतियोगिताएं एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर 2018 को मौथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली मे सम्पन्न हुआ ! मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मण्डल बरेली ने विज्ञान प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलन एवं विज्ञान ज्योति से शुभारंभ किया ! उन्होने कहा कि युवा अन्ध विश्वासों को समाप्त करने के लिए वैज्ञानिक सोच अपनाएं ! विज्ञान प्रदर्शनी मे नवाचार को स्थापित कर समाज उपयोगी बनाएं जिससे कौशल विकास द्वारा रोजगार उपलब्ध हो सह ज़िला विघालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज राम पाल सिंह ने प्रेरक वैज्ञानिक प्रसंग सुनाकर वैज्ञानिक पद्धित पर चलने पर बल दिया ! विधायक प्रतिनिधि विथरी चैनपुर हिमांशु मिश्रा विधायक प्रतिनिधि भोजीपुरा माया मौर्या विधायक प्रतिनिधि नवाबगंज नीरा गंगवार ने चयनित प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया ! कार्यक्रम में 23 विघालयो मे प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण मे सीनियर वर्ग मे बी बी एल स्कूल प्रथम एवं जूनियर वर्ग मे मौथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रथम रहा ,विज्ञान मॉडल मे एम बी इण्टर कालेज आर्य पुत्री इण्टर कॉलेज श्री गुरु नानक रिक्खी सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज विष्णु इंटर कॉलेज स्त्री सुधार इण्टर कॉलेज श्री महावीर प्रसाद सक्सेना कन्या इंटर कॉलेज राजकीय हाई स्कूल दलपत पुर राजकीय हाई स्कूल अहलादपुर कृषि एवं उघोग इण्टर कॉलेज सिरौली के चयनित प्रतिभागियो को नकद पुरस्कार पुस्तके मैडल एवं उपयोगी वस्तुए देकर पुरस्कृत किया गया निर्णायक मण्डल मे बरेली कॉलेज बरेली के डॉ एस के अग्रवाल डॉ राजेन्द्र सिंह डॉ रेणु चौधरी डॉ आशा अग्रवाल रहे एवं प्रतिभागियो को सफलता के टिप्स बताए इस अवसर पर समाज सेवी इन्द्रदेव त्रिवेदी एवं जितिन कुमार ने वैज्ञानिक काव्य कर युवाओ को प्रेरित किया गुलाब राय इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य महेश चन्द्र शर्मा ने जनपद की वैज्ञानिक उपलब्धिया गिनाई कार्यक्रम में भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव लखनऊ मे प्रतिभाग किए 23 विद्यर्थियों को पुरस्कृत किया गया एवं उन्होनो अपने अनुभव साझा किए कार्यक्रम में सिल्विया मैसी दीप शिखा अजय शर्मा भगवान स्वरूप नीतू यादव राहुल कठेरिया श्रीष शर्मा वरिष्ठ विज्ञान संचारक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने 37 वाज्ञानिक चमत्कारो का प्रदर्शन किया आभार एवं स्वागत प्रधानाचार्या सुनीला मैसी ने किया संचालन डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया*