ज़िला अस्पताल में डीएनबी टीम का दौरा ,हड्डी रोग विशेषज्ञ का कोर्स होगा शुरू !
ज़िला अस्पताल में शुरू होने वाले डीएनबी कोर्स किं कवायाद तेज़ हो गईं है ! आज ज़िला अस्पताल में नेशनल बोर्ड के प्रतिनिधि और पीजीआई मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने ज़िला अस्पताल दौरा किया !
उन्होंने ज़िला अस्पताल की ओटी,ब्लड बैंक,ऑर्थो वार्ड, ई लाइब्रेरी देखी और एडीएसआईसी डॉक्टर के एस गुप्ता से आवश्यक जानकारी हासिल की। डॉक्टर राकेश गुप्ता की रिपोर्ट के आधार पर ज़िला अस्पताल में डीएनबी का कोर्स शुरू होगा ! मालूम हो कि ज़िला अस्पताल में डीएनबी ऑर्थो की एक सीट है ,पिछले सप्ताह डीएनबी नेत्र रोग के कोर्स के लिए भी टीम रोहतक से आयी थी और अपनी रिपोर्ट दे चुकी है। निरीक्षण के समय एम एस डॉक्टर ए के गौतम भी उपस्थित रहे।