बीते दिन- चाय की गुमटी, पान के खोखे और देश की चर्चा –बरेली के राजनीतिक व सामाजिक अड्डों पर एक नज़र -निर्भय सक्सेना।

बरेली। फेसबुक ट्विटर या इंटरनेट आजकल सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के लिए अड्डेबाजी का सशक्त माध्यम बने हुए है। अब से चार पांच दशक पूर्व 1970 से वर्ष 2000 तक बरेली के जागरूक लोग चाय की दुकानों और चोराहों पर स्थित पान के खोखें एवम चाय के दुकानों पर जमा होकर नगर से लेकर देश भर की राजनीतिक व सामाजिक चर्चाओं पर चटकारे लेकर अपनी राय व्यक्त किया करते थे।
बरेली में अड्डेबाजी के लिए चावला रेस्टोरेण्ट, चोधरी रेस्टोरेंट, कचहरी पर फौजी और बसंत की चाय की दुकान, बार एसोसिएशन की बगिया, सैलानी चोराहा, नावल्टी चोराहे पर रामेश्वरदास की लस्सी की दुकान, मजीद व पिल्लू की चाय की दुकान, सोबरन व सैयद की पान की दुकान, मजार के बराबर स्थित लाला की चाय की दुकान पर रात तक जमघट लगा रहता था। उन दिनों पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी अक्सर वहां पहुंच कर पत्रकारों से चर्चा और मशबिरा किया करते थे।

बरेली में कांग्रेस के लिए रामसिंह खन्ना, लक्ष्मण दयाल सिंघल, रामेश्वरनाथ चोबे की कोठी, जगदीश शरण अग्रवाल की बैठक चर्चा के लिए अहम स्थान था। वहीं जनसंघ (वर्तमान में भाजपा) के लिए सत्यप्रकाश अग्रवाल की बैठक, संतोष गंगवार की दवा की दुकान, राजवीर सिंह की अयूब खां चोराहा स्थित वाटर इंजन की दुकान, वीरेन्द्र वर्मा का कचहरी स्थित बिस्तर, कम्युनिस्ट नेताओं के लिए नावल्टी चोराहे पर लाला की चाय की दुकान व आर्य समाज गली में रघुनंदन प्रसाद वर्मा वकील का मकान, श्रीराम अग्रवाल सर्राफ का घर व दुकान राजनीतिक चर्चाओं के लिए जाने जाते थे। विमको के सुरेश चन्द्र सक्सेना का बजरिया पूरनमल निवास पर रविवार को बरेली जनपद के श्रमिक नेताओं का जमाबड़ा रहता था जहां श्रमिक हितों के लिए श्रमिक कानूनों पर चर्चा होती थी जिसमें जे.सी. पालीवाल, रामस्वरूप शुक्ला, जे. बी. सुमन, चोधरी हरसहाय सिंह, गिरीशभारती, शंभुदत्त बेलवाल, रघुनंदन प्रसाद वर्मा, अनिल एडवोकेट , मुंशी प्रेम नारायण सक्सेना आदि आते रहते थे और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा होती थी।
नावल्टी चोराहे पर अड्डेबाजी के लिए सभी पार्टियों के नामचीन नेता राम सिंह खन्ना, सत्य प्रकाश अग्रवाल, हंसानंद छाबड़िया, विजय कपूर, राधाकृष्ण महरोत्रा, वीरेन्द्र महरोत्रा उर्फ छोटे बाबू, राममूर्ति, सत्य स्वरूप, लक्ष्मण दयाल सिंघल, रामेश्वरनाथ चोबे, आछू बाबू, रेहान रजा, गिरीश भारती, सर्वराज सिंह, वीर बहादुर सक्सेना, वीरू, अनुराग दीपक, प्रो. पी.के.गुप्ता, चोधरी नरेन्द्र सिंह, प्यारे मियां, रघुनंदन प्रसाद वर्मा जैसे नेता राजनीतिक चर्चाओं के भाग लेते थे। वहीं सुभाष दद्दा, सरदार जिया, सरबर खां, प्रवीण सिंह ऐरन, घनश्याम मेहरा, अजय अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, मुन्ना चोबे व कौशल अग्रवाल अन्य छात्र नेता सुरेन्द्र अग्रवाल राजनीतिक व सामाजिक चर्चाओं में भाग लेते थे। उन दिनों आजकल की तरह बरेली के नेताओं पर भले ही बड़ी गाडियां और गनर नहीं थे लेकिन उनकी सोच बड़ी थी। उन्हें शहर के लोगों से कभी खतरा या डर नहीं सताता। यह भी जरूरी नहीं था कि एक-दूसरे दल के लोग आपस में चर्चा नहीं करेंगे। दल-दल की राजनीति से ऊपर उठकर लोग मुद्दों पर चर्चा करते थे। इसी से कुछ हल भी निकाला करते थे।
कभी-कभी बहस के दौरान गरमा-गरमी हो जाती थी कि लोग एक दूसरे को चुनाव की हरवाने की धमकी तक दे देते थे। पर वहां मौजूद अन्य नेता दोनों को गुस्सा शांत करा देते थे। कचहरी में अड्डेबाजी पर मुकदमों के उतार-चढ़ाव के अलावा अखबारों की सुर्खियों पर भी चर्चा होती थी। इसमें मुख्य रूप से मुंशी प्रेम नारायण सक्सेना एडवोकेट, नारायण प्रसाद अस्थाना अस्थाना, पीसी आजाद, राजीव शर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, प्रो. रामप्रकाश गोयल, वंकेश बिहारी, राजीव चंद्रा, रामाबल्लभ शर्मा, गोपाल सहाय बिसरिया, जेडी बजाज, विष्णु दद्दा, श्यामनंदन गंगवार, राजेन्द्र कोहरवाल, राजन सक्सेना, भारतभूषण शील आदि चर्चा में शामिल होते थे।
रामेश्वर की लस्सी की दुकान पर भी शाम को नेताओं का जमघट लगा रहता था। यहां भी लोग अखबार की सुर्खियों व शहर की घटनाओं पर चर्चा करते थे। यहां अखबारवालों को भी अक्सर मसाला मिल जाया करता था। यही हाल कमाल मोटर्स पर भानु प्रताप सिंह के दरवार और रामसिंह खन्ना की कोठी पर भी रहता था। 1970 के दशक में अयूब खां चोराहे पर ‘सिंडीकेट बुक हाउस’ के बाहर ‘फाइव स्टार’ यानि शिव चरन के चाय के खोखे पर एकत्रित पत्रकार खबरों पर चर्चा करते थे। तब अभी एक दशक पूर्व यहां आने वालों में प्रमुख रूप से ज्ञान सागर वर्मा व रामगोपाल शर्मा, डा. वीरेन डंगवाल, गोपाल विनोदी, शंकरदास, अनुराग दीपक, दिनेश पवन, निर्भय सक्सेना, पूरनलाल शर्मा, भगवान स्वरूप, कन्हैया लाल बाजपेयी, शिव कुमार अग्रवाल, स्वतंत्र सकसेना, अशोक वैश्य, सोम बिग, अनुपम मार्कण्डेय, जे.बी.सुमन, केके शर्मा, अशर्फी लाल, संजीव पालीवाल, इकवाल रिजवी, तस्लीम, विनोद कापड़ी, विशाल गुप्ता, सुधीर सक्सेना, नरेश बहादुर सक्सेना, श्याम पटेल, कौसर शम्शी, सुरेश शर्मा, राजेन्द्र पाण्डे, आशीष अग्रवाल, संजीव अरोरा, पवन सक्सेना, अनिल त्यागी, फिरासत हुसैन, गीतेश जौली, नवीन सक्सेना जनार्दन आचार्य के अलावा अमर उजाला के अशोक अग्रवाल, अतुल माहेश्वरी आदि भी समय-समय पर शामिल होते थे।
इसके अलावा गैर पत्रकार जसबंत बब्बू, राजेन्द्र पाल आर्य, गुलाम गौस मुरादी, अनवर जावेद, निर्मल पंत, निराले मियां, जहीर अहमद, नजीम अंसारी भी यहां आकर चर्चाओं में शामिल होते थे। बाद में पत्रकारों का जमावड़ा ‘उपजा प्रेस क्लब’ पर लगता रहा। हालांकि अब तो वह बात नहीं दिखती। न मुद्दे दिखते हैं और न उन पर गंभीर चर्चा करने वाले लोग। खबरनवीस अब सबसे तेज होने के चक्कर में बस दौड़ रहे हैं।
विकास की गति तेज होने के साथ ही चर्चा की अड्डेबाजी व स्थान बदल गये। रोटरी जेसीज और लायंस क्लब, मानव सेवा क्लब के अलावा पंडित पान, कौशल अग्रवाल व विजय गोयल की दुकानों के अलावा भारत सेवा ट्रस्ट, विश्वमानव परिसर, सपा व वसपा कार्यालय के साथ ही मेयर रहे डॉ तोमर का हाउस, भारत सेवा ट्रस्ट दलीय राजनीतिक चर्चाओं का दौर चलने लगा है। हालांकि अड्डे बड़े हैं लेकिन चर्चा का भी स्वरूप बदल गया है।
अब मतभेद होते हैं तो अड्डे बदल जाते हैं, नेताओं के दल बदल जाते हैं। मामला मतभेद से मनभेद की ओर बढ़ जाता है। सब अपने रास्ते पर अलग से बढ़ जाते हैं, इस दौड़ में अगर कुछ पीछे छूट जाता है तो वह है अपनी बरेली उसके मुद्दे और समस्यायें। इसीलिए इस महानगर में लड़कों के लिए केवल एक ही बरेली कॉलेज है। महानगर में कोई भी सरकारी डिग्री कालेज लड़को के लिए नही है। गरीब गुरवों का एकमात्र आसरा है बरेली कालेज। मंडल मुख्यालय का अब तक यह हाल है। बरेली को कृषि यूनिवर्सिटी या कालेज और न ही राजकीय मेडिकल कालेज अब तक मिल सका है। जो कल कारखाने जिले की पहचान थे वह बन्द हो गए। नए कारखाने लगने की गति फाईलो में सरकारी उदासीनता से ठप ही है। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही वो दौर लौटे कि लोग दल-दल से निकलकर बरेली पर चर्चा करें उसका दर्द महसूस करें और तब कुछ मरहम लगे। फिर बरेली का उसका गौरव मिले और बरेली के वाशिंदों को उपरिगामी पुल, कूड़ा निस्तारण सयंत्र, सही सड़के, अच्छी गति की दक्षिण शहरों को रेल सेवा, वायुसेवा एवम उच्च स्तर की चिकित्सा सेवा जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। निर्भय सक्सेना, पत्रकार बरेली। मोबाइल 9411005249 w 7060205249 8077710362

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: