दिल्ली की हवा में यमराज की एंट्री! #DelhiPollution
आमतौर पर प्रदूषण या दम घोंटने वाली ज़हरीली हवा की बात
दिल्ली में दीवाली के बाद या फिर सर्दियों में ही की जाती है. कयोंकि ऐसा माना और समझा जाता है कि राजधानी में हवा ज़हरीली सिर्फ इन्हीं दो सीज़न में ही होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं मौजूदा वक्त में यानी आज या कल या फिर बीते कई दिनों से जिस हवा में सांस ले रहे हैं उसमें यमराज भी घूम रहा है. ये यमराज कभी भी आपके प्राण ले सकता है.