वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अमन सिंह गुलाटी ने ( राष्ट्रीय आतंकरोधी दिवस ) के अवसर पर माचिस की तीलियों के ऊपर विश्व के सबसे अनोखे पोस्टर बनाए –
वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अमन सिंह गुलाटी ने ( राष्ट्रीय आतंकरोधी दिवस ) के अवसर पर माचिस की तीलियों के ऊपर विश्व के सबसे अनोखे पोस्टर बनाए –
युवा चित्रकार अमन ने यह अनोखे पोस्टर माचिस की तीलियों को जोड़कर बनाये मुख्य रूप से इन पोस्टरों में अमन ने मुंबई में ताज होटल में हुए आतंकवादी अटैक छब्बीस ग्यारह का दृश्य , न्यूयॉर्क सिटी में बने वर्ड ट्रेड सेंटर में 11 सितम्बर 2001 को हुए आतंकवादी हमले का दृश्य , हाल ही में भारत में हुए पुलवामा आतंकी हमले का दृश्य वह अन्य कई दृश्य दिखा कर यह अद्भुत पोस्टर बनाए , अमन ने बताया कि वह इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले में हुए शहीदों के चित्र वह लगातार सत्तर घंटे जग कर लखनऊ में भी बना चुके हैं . इसके साथ साथ विंग कमांडर अभिनन्दन वाह अन्य कई शख्सियतों की बादाम पर तस्वीर भी बना चुके हैं .अमन चित्रकला के क्षेत्र में सात बार विश्व कीर्तिमान भी बना चुके हैं . वह इसी क्षेत्र में अमन को कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है . अमन चित्रकला के क्षेत्र में कई बार भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है.