गुरु बन कर एसपी ने छात्राओं को पढ़ाया शिक्षा का पाठ, लक्ष्य निर्धारित कर करें पढ़ाई
जमुई के युवा कप्तान जगुनाथरेड्डी आये दिन गुरु की भूमिका में दिखने लगे हैं।बुधवार गुरु बन कर जमुई के बरहट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पहुँचे,और छात्र-छात्राओं से मुखातिब होते हुए संस्कार,कर्तव्य,निष्ठा,अनुशाशन का पाठ पढ़ाया और प्रोत्साहित किया।
एसपी जगुनाथरेड्डी ने छात्राओं को स्मार्ट लर्निंग के बारे में बताते हुए कहा कि आप लोग स्मार्ट लर्निंग के द्वारा जटिल से जटिल सवालों का जवाब आसानी से दे सकते हैं।और कम समय में ज्यादा से ज़्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने छात्र-छात्राओं से परीक्षा की तैयार को लेकर भी बातचीत की और नोट्स की उपयोगिता की चर्चा करते हुए विभिन्न विषयों के नोट्स तैयार करने के तरीकों से भी अवगत कराया।
मौके पर प्राचार्य अनिल कुमर के साथ कई शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।बड़ी संख्यां में उपस्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एसपी जगुनाथरेड्डी के संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इसके पूर्व बुधवार को भी एसपी जगुनाथरेड्डी ने जिले के सोनो स्थित बालिका उच्च विद्यालय पहुँचे और सभी वर्ग का निरीक्षण करते हुए विद्यालय प्रधान को सभी वर्ग के बच्चियों के साथ मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी।और इस अवसर पर स्वयं भी उपस्थित रहने की बात कही।मौके पर थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद,एसआई भूपेंद्र कुमार, एएसआई शब्बीर अहमद,प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार,के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद थे।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)