पति ने पत्नी के मारी गोली पत्नी की मौत
बरेली के थाना आवला के गांव बजेडा में पति मुकेश ने अपनी पत्नी प्रेमवती के गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया प्रेमवती की शादी 18 अप्रैल 2018 को मुकेश से हुई थी.
शादी के बाद से पति दहेज़ की की मांग करता था मोटरसाइकिल और 50 हजार की मांग करता था आये दिन प्रेमवती को मुकेश मारता पीटता था प्रेम वती का मेका थाना भमोरा के गांव सिरोही में है प्रेमवती के पिता मंटूरी लाल ने काफी दहेज़ दिया था.
प्रेमवती के पिता ने बताया मुकेश ने प्रेमवती के गोली गर्दन पर मारी है मंटूरी लाल जब लड़की की ससुराल पहुंचे बहा पर प्रेमवती की लाश पड़ी थी हाथ में तमंचा थमा दिया था मृतका प्रेमवती के पिता ने तीन लोगो के खिलाफ तहरीर दी हे मुकेश और मलखान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हे सास लौंगश्री अभी फरार है