सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान को सफल बनाने हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन

12 से 23 अक्टूबर तक चलाया जाएगा सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान

बरेली 5 अक्टूबर 2019: पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जगतपुर मेडिकल केयर यूनिट बरेली से सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान की सफलता हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें पूरनमल माहौर वैश्य, सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगतपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा बैंड सहित रैली निकाली गई । रैली का शुभारंभ डॉ. सुधीर कुमार गर्ग, जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डॉ. श्वेता भारद्वाज, एम.ओ.टी.सी. टीबी यूनिट जगतपुर में संयुक्त रूस से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य गोविंद पारासरी एवं अन्य शिक्षकों के साथ आर.एन.टी.सी.पी. कार्यक्रम की ओर से निखिल बंसल ,जिला कार्यक्रम समन्वयक विजय कुमार, जिला पी.पी.एम समन्वयक शलभ कुमार सक्सेना, एस.टी.एस मुदित कुमार शंखधार , रामकिशोर टी.बी.एच.बी आदि का महत्व पूर्ण सहयोग रहा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ल ने बताया की “जनपद में सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान 12 से 23 अक्टूबर तक चलाया जाएगा । जिसमें जनपद की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत जनसंख्या को आच्छादित किया जाएगा। इस कार्यक्रम हेतु तीन सदस्यों की टीमें बनाई गई है जो हाई रिस्क क्षेत्र में घर घर जाकर क्षय रोग की स्क्रीनिंग करेंगी । यदि क्षय रोग के लक्षण पाए जाएंगे तो टीम द्वारा उनका बलगम एकत्र करके नजदीकी बलगम जांच केंद्र पर जांच कराएगी, छह रोग की पुष्टि होने पर का इलाज भी प्रारंभ कराने की जिम्मेदारी टीम की होगी। क्षय रोग को छुपाए नहीं जैसे ही लक्षण पता चले तुरंत अपना इलाज सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रारंभ कर देना चाहिए”

डॉ. सुधीर कुमार गर्ग , जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि पिछला अभियान 10 जून 2019 से 20 जून 2019 तक जनपद में चलाया गया था जिसमें 505081 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई थी जिसमें कुल 134 छह रोग से ग्रस्त व्यक्तियों को खोजकर इलाज किया गया। मैं आम जनमानस से यही अपेक्षा करता हूं कि सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान को सफल बनाने हेतु टीम द्वारा पूछे गए सवालों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद सही जानकारी टीम को दें। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: