जब ग्लैमर मिला ग्राउंड से: ICC इवेंट में काशिका कपूर और केविन पीटरसन की खास मुलाक़ात।
Marriott Bonvoy x ICC इवेंट में खेल और एंटरटेनमेंट की दुनिया का दिखा शानदार संगम-
खेल और मनोरंजन की दुनिया तब और खास हो जाती है, जब दोनों एक ही मंच पर साथ सांस लेते नज़र आते हैं। ऐसा ही एक यादगार नज़ारा देखने को मिला प्रतिष्ठित Marriott Bonvoy x ICC इवेंट में, जहाँ अभिनेत्री और राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी काशिका कपूर ने अपनी शानदार मौजूदगी से शाम को खास बना दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची काशिका कपूर ने अपने एलिगेंट अंदाज़ और आत्मविश्वास से सभी का ध्यान खींचा। इवेंट का सबसे खास पल तब सामने आया, जब उनकी मुलाक़ात इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट सुपरस्टार केविन पीटरसन से हुई। यह मुलाक़ात खेल की विरासत और युवा ऊर्जा के खूबसूरत मेल का प्रतीक बन गई।

अभिनय के साथ-साथ खेलों में गहरी पकड़ रखने वाली काशिका कपूर का सफ़र उन्हें भीड़ से अलग बनाता है। राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी यह बास्केटबॉल खिलाड़ी फिटनेस, अनुशासन और आत्मविश्वास की सशक्त मिसाल हैं—और यही गुण इस वैश्विक खेल मंच पर साफ़ झलकते नज़र आए।
इवेंट के दौरान काशिका ने साझा किया कि दिग्गज खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के बीच मौजूद रहना उनके लिए बेहद प्रेरणादायक अनुभव रहा। उनका मानना है कि खेल न केवल शारीरिक मज़बूती देता है, बल्कि मानसिक संतुलन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है।
चाहे कैमरे के सामने हों या अंतरराष्ट्रीय खेल मंच से जुड़ी किसी पहल का हिस्सा—काशिका कपूर आज की यूथ आइकन के रूप में एथलेटिसिज़्म और आर्टिस्ट्री का बेहतरीन संतुलन पेश कर रही हैं। ICC जैसे वैश्विक मंच पर उनकी मौजूदगी इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में वह खेल और ग्लैमर की इस जुगलबंदी की एक मजबूत पहचान बनकर उभरेंगी।
अनिल बेदाग,
मुंबई,
गोपाल चन्द्र अग्रवाल
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
