जो अपनी पत्नी का नहीं हो सका वो सेविका-सहायिका की बातों को क्या मानेगा:-जिला महासचिव स्नेहलता
~अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका ने किया धरना प्रदर्शन
~केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
जमुई:-शनिवार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति के निर्देशानुसार सदर प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया।इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता विमला सिन्हा ने की।धरना प्रदर्शन के दौरान सेविका-सहायिका का दिल का भड़ास निकालते केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की।मौके पर सभा का संचालन करते हुए जिला महासचिव स्नेहलता ने कहा कि सरकार से अपनी मांगों को लेकर जो वार्ता होनी थी उसमें सफल नहीं होने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का एलान किया।और साथ ही उन्होंने कहा कि 20 दिसम्बर को शहर के कचहरी चौक पर भारी संख्यां में सेविका-सहायिका द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।
आगे जिला महासचिव स्नेहलता ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कही की जो अपनी पत्नी का नहीं हो सका वो सेविका-सहायिका की बातों को कैसे मानेगा।सिर्फ महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं को बेवकूफ बना रही है केंद्र व राज्य की सरकार।उन्होंने कहा कि यह बाहरी और गूंगी सरकार हमलोगों को मज़दूर से भी बदतर जिंदगी जीने को विवश कर रही है।हमलोग अब चंडी रूप धारण करके अपनी 15 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए सरकार को विवश करेंगे और हर हाल में सरकार को कुम्भकर्णी नींद तोड़नी होगी।सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना होगा।जो सरकार हमलोगों को अधिकार देगा वही बिहार पर राज्य करेगा।
शनिवार को आंगनबाड़ीसेविका
-सहायिका अपने तेवर रुख इख्तियार करते हुए कहा कि हर राज्य की तरह बिहार सरकार को भी अतिरिक्त मानदेय देना होगा वरना हाल के विधान सभा चुनाव का नतीजा सामने है।वहीं स्नेहलता ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कही की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का भी एक परिवार है जो घूम-2 कर सरकार का विरोध करेगी।जिस तरह भाजपा मोदी की सरकार 5 राज्यों में मुंह के भार गिरी है उसी तरह अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो बिहार की सरकार को भी मुंह के भार गिराएंगे।इसका जवाब हमलोग महिलाएं चुनाव के वक़्त सरकार को देंगे।
वहीं धरना प्रदशन के बाद संघ द्वारा शिष्ट मंडल बाल विकास पदाधिकारी को मांग से भरा ज्ञापन सौंपा गया।इस धरना प्रदर्शन में विद्या कुमारी,सुलेखा कुमारी,रंजना कुमारी,रंजू कुमारी,आशा सिन्हा,प्रतिभा कुमारी,सोनल कुमारी,पूनम कुमारी,नीलू कुमारी,बबिता चौरसिया,अर्चना कुमारीसंगीता कुमारी सहित दर्जनों सेविका-सहायिका मौजूद थी।