समाजवादी पार्टी : कैराना और नूरपुर में जीत से कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर

बरेली समाजवादी पार्टी ने कैराना और नूरपुर में गठबंधन प्रत्याशियों की जीत पर खुशियां मनाई ।जैसे ही समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मौजूद जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव व कार्यकर्ताओं को पता चला की नूरपुर विधानसभा गठबंधन प्रत्याशी ने जीत ली है, और कैराना लोकसभा भी गठबंधन प्रत्याशी जीत गए इस सूचना से ही समाजवादियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ,तुरंत ही समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ढोल नगाड़े बजाने लगे लोग फूलमालाएं लेकर कार्यालय की तरफ दौड़ पड़े जहां मौजूद जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया।

इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यालय से अयूब खान चौराहे तक पैदल मार्च करते हुए पहुचे रास्ते में कार्यकर्ता एक दूसरे पर फूलों की बारिश करते रहे दृश्य ऐसा बन गया कि जैसे रमजान में ही फूलों की होली खेली जा रही हो अयूब खान चौराहे पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की खुशी का दृश्य देखते ही बन रहा था कार्यकर्ता फूलों की बारिश कर रहे थे पटाखे जला रहे थे आतिशबाजियां हो रही थी और कुछ उत्साही नौजवान कार्यकर्ता ढोल नगाड़े की थाप पर खुशियां मना रहे थे मिठाई वितरण किया गया जनता भी इस खुशी के पल में कार्यकर्ताओं को बधाई दे रही थी।

जीत के जश्न के बाद अयूब खान के चौराहे पर जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर चुनाव फूलपुर चुनाव में विजय के बाद समाजवादी पार्टी ने गठबंधन प्रत्याशियों के माध्यम से भाजापा के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है चारों जीते समाजवादी पार्टी के प्रीति जनता के विश्वास को दर्शा रही है ,वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी सरकार की हार जनता के अविश्वास को दर्शा रही हैं लगातार उपचुनाव में हो रही हार से यह सिद्ध हो गया है की जनता ने भा जा पर विश्वास खो दिया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं बचा पाए इसलिए अब उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर पुनः चुनाव में उतर जाना चाहिए।

क्योंकि उनके पास अब जनता का विश्वास नहीं बचा। उन्होंने कहा जिस मुख्यमंत्री तो जनता का विश्वास ही ना हो उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकारी नहीं है जनता अब उनके जुमलों को और उनके सांप्रदायिकता के जाल को भली-भांति समझ गई है इसलिए जनता उनको हर चुनाव में परास्त कर रही है , गठबंधन प्रत्याशियों को जनता ने इन चुनावों में विजय देकर माननीय अखिलेश यादव जी के किए गए कार्यों पर और विकास पर मोहर लगाने का काम किया है महानगर अध्यक्ष क़दीर अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जनता उत्तर प्रदेश में हो रही लूट भ्रष्टाचार और बलात्कार की घटनाओं से निरस्त आ चुकी है जिसका परिणाम यह चुनाव हैं नोटबंदी और जीएसटी का जवाब जनता ने भाजापा का डब्बा गोल करके दे दिया नरेंद्र मोदी जी और योगी हर मोर्चे पर विफल साबित हुए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी।

पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार ने भी सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत का सिलसिला 2019 और 22 तक जारी रखने के लिए जनता के सुख-दुख में कार्यकर्ता शामिल होते हैं। जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने भी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा यह कार्यकर्ताओ की जीत है। कार्यकर्ताओं को बधाई देकर उत्साहित करने वालों में प्रमोद यादव एडवोकेट ,शमीम खान सुल्तानी, जिला प्रवक्ता हैदर अली, जिला कोषाध्यक्ष गुरुप्रसाद काले, राधा सोमवंशी,नीरज तिवारी, वैभव गंगवार,सुनील यादव, अरुण ,गौरव, दिनेश यादव दीपक शर्मा ,मुकेश पांडे, शमीम अहमद सभासद ,राजेश अग्रवाल सभासद ,ह्रदयेश यादव, हेमंत यादव, सलीम पटवारी सभासद, एक बार बिल्डर सभासद नरेश पाल एडवोकेट ,फरीदा सुल्तान सीमा श्रीवास्तव,राम प्रसाद लल्ला,साइबल मुखर्जी, सत्यवीर,अनमोल तिवारी आदि प्रमुख थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: