Bareilly News:नागरिकता संशोधन बिल वापस लेने की मांग , एमटी अंसारी पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट

नागरिकता संशोधन बिल वापस लेने की मांग , एमटी अंसारी पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एम टी अंसारी , पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव बरेली एक दौरे पर आये तथा जश्ने गौसुलवरा में शिरकत की । इस दौरान उन्होंने प्रेस को अपना ब्यान जारी कर कहा कि भारतीय जनता पाटी की सरकार में इस वक्त जो भेद भाव मुसलमानों के साथ हो रहा है और धर्म के नाम पर भारत के लोगों में भ्रम और शंका फैलाई जा रही इससे पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है और देश की समस्त आवाम चाहे हिन्दू हो या मुसलमान देश वासियों को है वह सरकार नहीं कर रही है जिसकी जरूरत नहीं है उस काम काम को करके देश बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया जा र ा है । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में कभी भी इस तरह का भेद भाव नही पैदा किया गया जिस तरह के धारा 370 कश्मीर का मामला हो या तीन तलाक का मामला हो या नागरिकता बिल का मामला हो या राम मन्दिर बाबरी मस्जिद का मामला हो , इन सरकार की गलत नीतियों के कारण देश को बड़ी हानि हो रही है बेरोजगारी महेंगाई आसमान रही है छात्र सडको पर आ गये है , छात्रों पर जो अत्याचार हो रहा और जो महिलाओ के साथ इस सरकार में अत्याचार हो रहा है उनको न्याय दिलाया जाये ।

सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की देश बचाव अभियान की विचारधारा से अवगत कराया साथ ही उन्होंने कहा जो भी मुसलमान या छात्र नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं उनका पुलिस व सेना साथ दे उन पर पुलिस केस न किये जाए क्योंकि यह स्वतंत्र मुल्क है सबको पनी बात रखने का अधिकार है । नागरिकता बिल पर विरोध करने वालो पर जिन – जिन पर केस लाधे गये है वह केस वापस लिये जायें और नागरिकता संशोधन बिल वापस नहीं लिया तो पूरे देश की जनता सड़को पर आ जायेगी और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । बरेली से आज यह दिल्ली रवाना हो गये । वह दिल्ली जन्तर मन्तर पर हुई देश बचाव रैली से भाग लेकर बरेली जश्ने गौसुल बरा कार्यक्रम में शरीक हुये थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: