वीरपाल सिंह के पिता,दादा क्या थे हमारे पिता,दादा क्या थे हमसे मुकाबला – शुभलेश !
समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के ज़िला शुभलेश यादव,शहजिल इस्लाम,कदीर अहमद,प्रमोद बिष्ट,शमीम खां सुल्तानी ज़िला प्रवक्ता हैदर अली की उपस्थिति में देवरनिया नगर पंचायत अध्यक्ष शिफ़्रा पत्नी इकराम रजा खान ने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया !
1 हफ्ते में यह दूसरे चेयरमैन है जो समाजवादी पार्टी में शामिल हुए है ! समाजवादी पार्टी के बढ़ते हुए परिवार में चेयरमैन पति हाफिज इकराम रजा खान संस्थापक एवं प्रबंधक आला हजरत डिग्री कॉलेज ,रजा इंटर कॉलेज देवरिनया बरेली ने अपने दर्जनों साथियों के साथ ज़िला अध्यक्ष शुभलेश यादव से सदस्यता प्राप्त की ! समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता में सभी ने सपा में शामिल होने की घोषणा की ! इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष शुभलेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के विकास से प्रभावित होकर सभी लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं ! उन्होंने कहा पिछले दिनों कुछ लोगों के नाम सेकुलर मोर्चा में जाने के लिए वीरपाल सिंह यादव ने दिए जो कि फ़र्ज़ी थे ! वीरपाल सिंह यादव ने मोहित यादव श्रीमती रेनू यादव को सेकुलर मोर्चा में शामिल होना बताया जबकि मोहित यादव और रेनू यादव उपस्थित हैं ! इसके अतिरिक्त अलाउद्दीन अंसारी वार्ड नंबर 14 से सभासद है वो भी शामिल हुए इसके अतिरिक्त सैयद इरफान अली चेयरमैन प्रत्याशी ऑवला खुसरो सेना ने भी पार्टी की सदस्यता ली।बुदन अंसारी अंसारी जिला पंचायत सदस्य ने बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हुए सबका स्वागत ज़िलाध्यक्ष शुभलेश यादव भोजीपुरा के पूर्व विधायक शहजिल इस्लाम ने स्वागत किया ! इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने वीरपाल सिंह के सवालों का जवाब भी दिया ! उन्होंने कहा आज उनका प्यार उमड़ रहा है तो फिर वह यह काम कर सकते हैं ! सेकुलर मोर्चा छोड़कर पुनःसमाजवादी पार्टी में शामिल हो जाये हम माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन करेंगे कि वह उनको वापस लेने की कृपा करें ! उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने वीरपाल सिंह यादव को राज्यसभा भेजा मंत्री बनाया वो पार्टी के 22 साल ज़िला अध्यक्ष रहे फिर भी वो यही कहते रहे की सम्मान नही मिला और पार्टी उन्हें क्या सम्मान देती ! यह बात समझ से परे है।पूर्व विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि सपा का परिवार बड़ रहा है !इससे यह सिद्ध हो रहा है कि आने वाले समय मे जनता सपा के साथ खड़ी रहेगी और माननीय अखिलेश यादव जी पुनः मुख्य मंत्री बनेंगे।आज की प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से शुभलेश यादव,शहज़ील इस्लाम,कदीर अहमद,प्रमोद बिष्ट ,ज़िला प्रवक्ता हैदर अली, शमीम खां सुल्तानी, प्रमोद यादव,मयंक शुक्ला, अरुण यादव,अशोक यादव आदि प्रमुख थे !