Uttrakhand News-ज़िलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यो की गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ज़िलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल के माध्यम से जनपद के सभी एसडीएम व चिकित्सा अधीक्षको से किये जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यो की गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सभी उप ज़िलाधिकारी व चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि 07 सितम्बर 2021 तक शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की अभी तक किये गये वैक्सीनेशन की सूची शीघ्र उपलब्ध कराये।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में उन स्थानो को चिन्हित करे जहां पर कम वैक्सीनेशन हुआ है, उन स्थानो पर सेशन साईड बढाते हुये वैक्सीनेशन के कार्य में तेज़ी लाये ताकि लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जा सकें। उन्होने सभी उप ज़िलाधिकारी व चिकित्सा अधीक्षको को निर्देश दिये कि जिस गांव में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया है उन ग्राम पंचायत के प्रधानो को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करें।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईसीआईसी के तहत प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें व सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी को कड़े निर्देश जारी करें की वैक्सीनेशन में तेज़ी लाये किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी के स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्बन्धित के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !