ऐतिहासिक होगा एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
रुद्रपुर : 27 जुलाई को एस.एस.पी. कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में भाईचारा एकता मंच एवं कुर्मी महासभा के 1000 से अधिक लोग शामिल होंगे भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के.पी. गंगवार ने कहा बहुत दिनों से पुलिस अपनी हठधर्मिता कर रही थी परंतु अब पुलिस की हठधर्मिता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि विशाल धरना प्रदर्शन के बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आया तो संगठन इस लड़ाई को यहां से लेकर देहरादून तक लड़ेगा और अब तक जिस तरह से पुलिस प्रशासन द्वारा गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!
कुर्मी महासभा के संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कहा की पुलिस द्वारा एक पुलिसकर्मी को जिस प्रकार से बचाया जा रहा है वह पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली का जीता जागता उदाहरण है इससे ज्यादा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही पुलिस क्या करेगी कि 3 महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अब संगठन किसी भी कीमत पर इस चीज को बर्दाश्त नहीं करेगा और 27 तारीख को एस.एस.पी. ऑफिस पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में अपनी ताकत का अहसास कराएगा।