उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ बहुजन मुक्ति पार्टी का धरना प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन।
बरेली में आज बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए जेल भरो आंदोलन का आवाहन किया।
बरेली के सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए जेल भरो आंदोलन का ऐलान कर दिया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम कर रहे थे। इस पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तबसे यादव जाति के साथ-साथ ओबीसी व अन्य जातियों के नौजवानों की हत्याएं हो रही हैं,फर्जी एनकाउंटर के नाम पर बहुजन समाज के नौ जवानों की हत्या की जा रही है।बीजेपी की सरकार बनने के बाद एससी एसटी के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलना बंद हो गई जिसके चलते लगभग दो लाख छात्रों को शिक्षा से वंचित होना पड़ा साथी कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी की बदौलत देश व प्रदेश में ईवीएम में गड़बड़ी करके सरकार ने बनाई है,लेकिन जब इनकी आधिकारिक गिनती का मामला आया तो सुप्रीम कोर्ट में जातिगत जनगणना को लेकर विरोध करते हुए शपथ पत्र दाखिल कर दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने ओबीसी की पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है।साथ ही कहा कि आवारा पशु को लेकर कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है,इसकी समुचित व्यवस्था की जाए।बेगुनाह मुस्लिम नौजवानों को जेल में पहुंचा कर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है,और कहा कि आर एस एस के इशारे पर बजरंग दल और बीजेपी के गुंडे लगातार मॉब लिंचिंग कर रहे हैं।यह इनके विदेशी होने के प्रमाण है।इस तरीके के मुद्दों को लेकर आज बहुजन मुक्ति पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया और जेल भरो आंदोलन का एलान किया।