उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की मित्र पुलिस IGRS मामले में पहले से ज्यादा हुई सक्रिय
लखनऊ कमिश्नरेट के लाजवाब अधिकारी IPS नीलाब्जा चौधरी जी (JCP क्राइम), तेज़तर्रार IPS प्राची सिंह जी ( DCP HQ ) व ADCP HQ, हृदेश कुमार जी के नेतृत्व में आज IGRS के संदर्भ का गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने एवं रैंकिंग सुधार हेतु की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में पुलिस लाइन में IGRS से संबंधित सभी कर्मियों के साथ मीटिंग की गई एवं आवश्यक आदेश निर्देश अधिकारियों के द्वारा दिए गए:
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन,लखनऊ से राघवेंद्र सिंह सीनियर रिपोर्टर