भूगर्भ जल विभाग गोष्ठी में हुई पानी की बरबादी को रोकने पर चर्चा
बरेली : अपर आयुक्त अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज भूगर्भ जल विभाग की गोष्ठी मंडलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
गोष्ठी में अपर आयुक्त अरुण कुमार ने कहा कि भूजल सप्ताह 16 से 22 जुलाई के बीच चलाया जा रहा है, जिसका उदघान 16 जुलाई को इसके प्रचार प्रसार वाहन को हरी क्षण्डी दिखकर किया गया। उन्होने कहा कि आज हमारे पूरे देश में पानी की कमी की समस्या है, जो लगातार बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण भूमि के अन्दर हो रही जल की कमी तथा हमारे द्वारा किये गये पानी की बरबादी है। उन्होने कहा कि जल प्रकृति का वह अमूल उपहार है जिसके बिना हम जीवित नही रह सकते। इसकी उपयोगिता को हम सभी को समझना होगा। उन्होंने कहा कि पानी की बरबादी से रोकने के प्रति जागरूकता को बढावा देने के लिये बच्चों की एक रैली को निकालने के लिए कहा।
अपर आयुक्त अरुण कुमार ने कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ था तब हमारे देश में पानी की कमी नही थी परन्तु अब इसकी कमी लागातार बढ़ती चली जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार भी इस पर निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि भूजल उपलब्धता में वर्षा एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होने कहा कि पूरे विश्व में लगभग 80 प्रतिशत जल नालियों या नदियों में बहा दिया जाता है इन नदियों तथा नालों के जल को साफ करके हम दोबारा से इस जल को उपयोग में ला सकते हैं। उन्होने कहा कि भारत में 20 प्रतिशत मौते दूषित जल पीने से ही होती है जो कि चिन्ता का विषय है। उन्होने कहा कि हमें पुराने जल को फेकने के बजाय उसे इस्तेमाल में लाना चाहिये तभी हमारा भारत देश तरक्की की ओर अग्रसर करेगा।
इस अवसर पर अपर आयुक्त अरुण कुमार ने भूगर्भ जल विभाग द्वारा इस विषय पर विभिन्न स्कूलों में आयोजित चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त श्री वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।