ट्रैक्टर चालक से रिश्वत लेने वाले सिपाही को बरेली एसएसपी ने किया निलंबित

बरेली : ट्रैक्टर-ट्राली से लकड़ी ले जा रहे युवक से सिपाही व पीआरडी जवान ने छह सौ रुपये की रिश्वत मांगी। इस दौरान किसी ने उनका रिश्वत लेते वीडियो बना कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। एसएसपी ने मामले में आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया है, जबकि पीआरडी जवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के उपनिदेशक को पत्र लिखा है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले मे मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

थाने के सिपाही जगदीश सिंह व पीआरडी जवान बूटा सिंह कस्बे में बिलपुर रेलवे फाटक पर गुरुवार सुबह लगभग सवा दस बजे तैनात थे। वहां से ग्राम नगरिया कला निवासी देशराज अपनी ट्रैक्टर ट्राली से बबूल की लकड़ी आरा मशीन पर कटवाने के लिए ले जा रहे थे। आरोप है कि तभी सिपाही व पीआरडी जवान ने ट्राली को रोककर 600 रुपये की मांग की। जब देशराज ने रुपये देने से मना कर दिया तो सिपाही ने ट्राली को आगे नहीं जाने देने की बात कही, जिस पर देशराज ने 600 रुपये सिपाही को दे दिए। इस पूरे मामले का किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। देशराज ने थाने में तहरीर देकर सिपाही जगदीश व पीआरडी जवान बूटा सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उसकी तहरीर व वीडियो का साक्ष्य होने पर दोनों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया।

एक और वीडियो हो रहा वायरल

एक अन्य वीडियो, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें भी यही दोनों दिख रहे हैं, जिसमें वे कस्बा निवासी अंशु मिश्रा द्वारा मास्क न लगाने पर अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। अंशु गेहूं लेकर आटा चक्की पर जा रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिपाही दिन भर शराब के नशे में रहता है। थाने से भागने की फिराक में था आरोपित सिपाही

आरोपित सिपाही जगदीश सिंह मुकदमा लिखे जाने के बाद थाने से भागने की फिराक में था। इसकी भनक लगने पर थाना प्रभारी विजय कुमार ने तुरंत सिपाहियों से उसका घेरा बनाने और नजर रखने की बात कही। वर्दी उतारने को कहा तो शराबी सिपाही ने की अभद्रता

मुकदमा लिखे जाने जाने के बाद जब आरोपित सिपाही जगदीश सिंह से वर्दी उतारकर अंदर बैठने को कहा गया तो वह नशे में अभद्रता करने लगा। इस पर थाना प्रभारी ने उसे फटकार लगाई। वर्दी पर स्टार लगाकर रौब झाड़ता था पीआरडी जवान

बूटा सिंह पीआरडी का जवान है, लेकिन वह वर्दी पर स्टार लगाकर लोगों पर रौब झाड़ता था। युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षा दल विभाग के उपनिदेशक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक बार उसे स्टार लगाए पहले भी पकड़ा जा चुका है।

राजकुमार अग्रवाल, एसपी ग्रामीण ने जानकारी देते हुए कहा

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पीआरडी जवान के खिलाफ विभाग को पत्र लिखा गया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है।

विवेक श्रीवास्तव, उपनिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल ने जानकारी देते हुए कहा

अब तक मामला संज्ञान में नहीं था, लेकिन अभी वीडियो देखे। बूटा सिंह पीआरडी जवान है। एसएसपी का पत्र मिलते ही उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा। साथ ही उसे दोबारा न रखा जाए, इसकी भी संस्तुति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: