मिथिलेश अग्रवाल द्वारा महिला अपराध एवं बेटियों के प्रति होने वाले अपराधों की गई समीक्षा

बरेली : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मिथिलेश अग्रवाल ने जनपद बरेली के सर्किट हाउस में महिला अपराध एवं बेटियों के प्रति होने वाले अपराधों की समीक्षा के लिये माननीय सदस्या द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण से वार्ता की गई और उसके सम्बन्ध में प्रमुखता से निस्तारित करने के लिये निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

तहसील फरीदपुर सभागार में जागरूकता/ जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व मनोज कुमार पाण्डेय, नीता अहिरवार उपनिदेशक, महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी, राज कुमार मिश्र सीओ फरीदपुर, विनोद कुमार चौधरी तहसीलदार फरीदपुर, छवि सिंह निरीक्षक महिला थाना, सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी, सौम्या वर्मा केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाप सेंटर, विमला कुमारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, कृष्ण पाल सिंह सहायक पंचायत अधिकारी सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में नीता अहिरवार उपनिदेशक, महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना की जानकारी दी गयी की, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (रू0 4000 प्रति माह), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को (रू0 2500 प्रतिमाह), दिया जाएगा, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 500 रू0 प्रतिमाह की दर से 1500 रू0 तिमाही एवं कन्या सुमंगला योजना में 06 श्रेणियों में 15000 रू0 से लाभ प्रदान किया जाता है। ’’मिशन शक्ति अभियान 3.0’’के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मरक्षा की कला विकसित करने के लिए महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता किया गया एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वूमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गई।

मिथिलेश अग्रवाल सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा महिला जनसुनवाई में आयी हुई महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा कुल 20 प्रकरण/समस्यायें बतायी गयीं, जिसमें मुख्य रूप से घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आवास, शौचालय, पट्टे की समस्यायें थी। जिस पर माननीय सदस्या द्वारा संबंधित अधिकारियों के निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण किया जायेगा, एवं भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, उज्जवला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति अभियान एवं हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गई।

सदस्या द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि बेटियां समाज की धरोहर हैं, हमे उन्हे सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देना हैं जिससे वह अपनी रुचि के अनुसार कार्य कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें तथा पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

ब्लॉक फरीदपुर के सभागार में मिथिलेश अग्रवाल सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में नीता अहिरवार उपनिदेशक, महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली, छवि सिंह निरीक्षक महिला थाना, उपस्थित रहीं।

कैम्प में पति के मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिलाओं सहायक अनुदान योजना के अन्तर्गत 10 आवेदन पत्र, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 15 आवेदन पत्र, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) 17 आवेदन पत्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराये गये। उक्त कैम्प में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह, आशा बहु व अन्य ग्राम की बालिकायें एवं महिलायें उपस्थित रहीं।

मिथिलेश अग्रवाल सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरीदपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय एम0ओ0आई0सी0 डॉ बासित अली उपस्थित रहे। मानीय सदस्या द्वारा वहा की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया और स्वास्थ्य केन्द्र में आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये।

नवजात बेटियों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंतर्गत 07 कन्याओं की माताओं को माननीय सदस्या द्वारा वस्त्र और जॉनसन बेबी किट प्रदान की गयी और बधाई दी गयी, एवं प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि बेटियां समाज की धरोहर हैं, हमे उन्हे सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देना चाहिये। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कायाकल्प और अच्छे सेवा के लिये एम0ओ0आई0सी0 की और से माननीय सदस्या के कर कमलों द्वारा मेडिकल स्टॉफ को सम्मान पत्र वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: