बरेली कैंट में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर 12 लाख की चोरी
बरेली : फरीदपुर के गांव क्षेत्र में चोर पूरी तरह सक्रिय है। चोरी की घटनाओं पर पर्दा डालने के चलते घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कैंट में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर जहां 12 लाख रुपये चोरी हाेने का मामला सामने आया है, वहीं फरीदपुर में सरकड़ा मुहल्ले में भी चोरों ने हाथ साफ कर 20 हजार की नकदी, सोने के जेवर, पायल, अंगूठी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
कैंट मोहनपुर आरटीओ आफिस के पास रहने वाले एएच अंसारी रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। बताया कि चार जुलाई को वह अपने एक रिश्तेदार के वहां गए हुए थे। घर में ताला लगा था। 11 जुलाई को जब वह वापस लौटे तो ताला टूटा हुआ था। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। एएच अंसानी ने बताया कि चाेरों ने उनके घर में रखे सोने के जेवर, चांदी व नगदी समेत 12 लाख रुपये चोरी कर भाग गए।
उन्होंने मामले की सूचना डायल-112 पर दी। पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद एएच अंसारी ने कैंट पुलिस को मामले की तहरीर दी। इधर, फरीदपुर के रसुईया स्टोशन के पास सरकड़ा गांव के रहने वाले किसान हरीश पाल के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम तब दिया गया जब वह परिवार समेत चाचा की बेटी की शादी में गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था।
लिहाजा, चाेरों ने इसका फायदा उठाते हुए हरीश के घर में रखे 20 हजार रुपये की नकदी के साथ सोने व चांदी के जेवर, अंगूठी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। हरीश जब बारात से वापस लौटे तो उन्होंने बकसा व अलमारी खुली देखी। इधर चाेरी की घटना से क्षेत्रीय लाेगाें में भी दहशत के साथ आक्राेश भी है।
रिटायर्ड प्रोफेसर ने चोरी की शिकायत करते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। – राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, कैंट
