UPSTF : फर्जी आधार पैन कार्ड वोटर कार्ड बनाकर दोपहिया वाहन व अन्य उपकरण पर लोन कराकर कम दामो पर विक्रय कर ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्य आगरा से गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः348, दिनांक 13-12-2023

फर्जी आधार /पैन कार्ड/वोटर कार्ड बनाकर दोपहिया वाहन व अन्य उपकरण पर लोन कराकर कम दामो पर विक्रय कर ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्य आगरा से गिरफ्तार।

दिनांकः 12-12-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को फर्जी आधार/पैन कार्ड/वोटर कार्ड बनाकर दोपहिया वाहन व अन्य उपकरण पर लोन कराकर कम दामो पर विक्रय कर ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्य जनपद आगरा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः 01- संजेश कुमार वर्मा पुत्र मेहीलाल सिंह, निवासी 18/200 माईथान बंसन्त सिनेमा के पास, थाना कोतवाली, जनपद आगरा। 02-राहुल वर्मा पुत्र घनश्याम दास, निवासी 5/31 पंजा मदरसा पथवारी बेलनगंज, थाना छत्ता आगरा । 03-किशन सिंह पुत्र रामसिंह, निवासी नई आवादी भक्ति गढ़ी रोड़ लाइन पार, टूण्डला, फिरोजाबाद ।

बरामदगीः 1. 07 अदद एण्ड्रोइड मोबाइल, 2. 04 एयर कंडीशनर यूनिट (आउटडोर $ इनडोर कुल 8 अदद) 3. 02 अदद 43 इंच स्मार्ट (टेलीविजन सैमसंग कंम्पनी ), 4. 02 अदद एक्टिवा स्कूटी, 5. 01 अदद लेपटॉप एसीआर कम्पनी 6. 01 अदद सिंगल फिंगर डिवाइस मन्त्रा कम्पनी 7. 01 अदद फिंगर डिवाइस कोजेन्ड कम्पनी 8. 01 अदद अदद फिंगर डिवाइस आईरस कोजेन्ड कम्पनी 9. 01 अदद माउस प्रोडर कम्पनी 10. 01 अदद जीपीएस डिवाइस 11. 06 अदद पेन कार्ड कूट रचित 12. 06 अदद पेन कार्ड 13. 06अदद आधार कार्ड 14. 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस 15. 01 अदद निर्वाचन कार्ड 16. 08 अदद एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न बैंकों 17. 02 अदद आरसी

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः दिनांकः 12-12-2023 समयः करीब 15.30 बजे। स्थान पालीवाल पार्क के गेट के पास से थाना हरीवर्पत कमिष्नरेट आगरा।

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेष व आसपास के राज्यो में फर्जी आधार व पैन कार्ड से दोपहिया वाहन व अन्य उपकरण पर लोन कराकर ठगी करने वाले गैंग सक्रिय होकर कार्य करने की सूचनाय प्राप्त हो रहीं थीं।

इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था,जिसके अनुपालन में श्री पुलिस उपाधीक्षक श्री उदय प्रताप सिंह, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई आगरा के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांकः 12.12.2023 को निरीक्षक यतीन्द्र षर्मा ,हे0का0 रामनरेष सिंह, हे0का0 बृजराज सिंह, हे0का0 विवेक कुमार सिंह, हे0का0 दिनेष चौधरी,हे0का0 कृष्णवीर सिंह,का0 प्रदीप ंिसंह,आ0 चालक बृजकिषोर मय सरकारी वाहन के आगरा क्षेत्र में अभिसूचना के क्रम में भ्रमणषील थे।

अभिसूचना संकलकन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग जो फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड व निर्वाचन कार्ड बनाकर बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर दुकानों से सामान खरीद लेते है व उन्हें बेच देते है ऐसा करने वाला गैंग सक्रिय है यदि जल्दी की जाए तो पकडा जा सकता है।

इस सूचना पर विष्वास करते हुए,स्थानीय थाना हरीपर्वत पुलिस को साथ लेकर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुॅचकर, मुखबिर की निषादेही पर आवष्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनसे पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

अभियुक्त संजेश व राहुल वर्मा ने पूछतांछ पर बताया कि यह लोग किशन सिंह उपरोक्त व साहिल पोनिया निवासी ट्रान्स यमुना कॉलोनी आगरा से कूट रचित आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि बनवाकर दुकानदारों से फर्जी आईडी से सामान खरीद लेते है तथा दुकानदारों को उनकी किस्त जमा नही करते तथा सामान को अन्य जगहों पर कम दामो पर बेच देते है आज यह लोग उक्त सामान को एक जगह बेचने जा रहे थे इन लोगों को पकड़ लिया गया ।

किशन सिंह उपरोक्त ने बताया कि वह आधार कार्ड बनाने का टेण्डर जफायर प्रा0 लि0 कम्पनी से ले रखा है। इसका ऑफिस कैनरा बैंक एमजी रोड़ पर है । यह लोग इस काम में आपस में सहयोगी हैं यह लोग एक दूसरे से पैसों का लेन देन करते हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्व थाना हरिपर्वत कमिष्नरेट आगरा मंे मु0अ0सं0ः 583/2023 धाराः 420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा की जा रही है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: