UPSTF : सुल्तानपुर-यूपी एसटीएफ ने फरार चल रहे एक लाख इनामिया बदमाश मंगेश यादव को किया ढेर।
सुल्तानपुर-यूपी एसटीएफ ने फरार चल रहे एक लाख इनामिया बदमाश मंगेश यादव को किया ढेर। देहात कोतवाली थाना के बाईपास स्थित मिश्रपुर पुरैना के पास बदमाश और एसटीएफ में भीषण मुठभेड़।
जौनपुर जिले के बक्शा थाना अंतर्गत अंगरौरा निवासी बदमाश हुआ ढेर।सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बदमाश को चिकित्सकों ने घोषित किया मृत।
बाईपास पर एसटीएफ के जवानों का जमावड़ा।चौक घंटाघर डकैती कांड में बदमाश पर घोषित किया गया था एक लाख का इनाम। एसपी सोमेन बर्मा ने की कार्रवाई की पुष्टि।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़