UPSTF : रू0 25,000/- का पुरस्कार घोशित अपराधी राहुल मेव मुठभेड के बाद गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 333, दिनांकः 26-11-2023

शाहून गैंग का सक्रिय सदस्य एवं हाईवे पर सामान के साथ लूट करने वाला थाना कोसीकलां मथुरा से गैंगस्टर के अभियोग मे वाँछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोशित अपराधी राहुल मेव मुठभेड के बाद गिरफ्तार।

दिनांक 25-11-2023 को थाना कोसीकलां जनपद मथुरा से गैंगस्टर के अभियोग मे वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोशित अपराधी राहुल मेव उर्फ मैंगो मथुरा पुलिस के सहयोग से बाद मुठभेड गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तः- 1- राहुल मेव उर्फ मैंगो पुत्र तैय्यब निवासी विशम्भरा, थाना शेरगढ, जनपद मथुरा

बरामदगीः- 1- 01 अदद तमंचा 315 बोर 2- 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर 3- 01 ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर NL01AB 8797

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समय- दिनांक 25-11-2023, समय 23.05, स्थान- UPSIDC फेस 2 के कट के पास, थाना कोसीकलां, जनपद मथुरा।

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।

इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, नोएडा के निर्देशन में निरीक्षक श्री विनोद कुमार, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान दि० 25-11-2023 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोसीकलां जनपद मथुरा के मु0अ0सं0ः 360/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल मेव उर्फ मैंगो अपने गैंग के सदस्यों के साथ औद्योगिक क्षेत्र UPSIDC मथुरा मे घटना करने की फिराक मे है।

इस सूचना को प्र0नि0 कोसीकलां जनपद मथुरा से साझा किया गया और सूचना को विकसित करते हुए एसटीएफ नोएडा एवं थाना कोसीकलां द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राहुल उपरोक्त को UPSIDC फेस 2 के कट के पास से बाद मुठभेड गिरफ्तार कर लिया गया तथा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल मेवाती उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 25 साल है, पढ़ा-लिखा नहीं है। वह मूल रूप से विशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा उ०प्र० का रहने वाला है।

बताया कि वर्तमान मे फतेहपुर तगा, फरीदाबाद, हरियाणा मे रह रहा है। राहुल कुख्यात अपराधी शाहून के गांव विश्मभरा का रहने वाला है तथा प्रारम्भ से ही शेरखान व शाहून से जुडा हुआ है। शाहून व शेराखान शुरू से ही आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं तथा गाडियों को सामान सहित लूट की घटनाएँ कारित करते हैं। इसने कई घटनाएं शाहून व शेरखान के साथ मिलकर की हैं।

वर्ष 2019 मे उसने शाहून, शेरखान, जुबैर, वसीम व मुनफैद राजस्थान के साथ मिलकर हैदराबाद से आगरा आ रही टायरों से भरी गाडी को आगरा मे लूटा था, जिसको इन्होने मेरठ मे बेचा था। इसी प्रकार पूना, महाराष्ट्र से पानीपत जा रही टायरों की गाड़ी को घाटी गांव ग्वालियर, मध्य प्रदेश मे लूटा था।

वर्ष 2019 मे पानीपत से पूना जा रही चाकलेट से भरी गाडी को शिरडी, महाराष्ट्र मे लूटा था।

वर्ष 2021 मे इसने ग्रेटर नोएडा OPPO कम्पनी से 9000 मोबाइलों से भरे ट्रक (कीमत लगभग 7 करोड़) जो बैंगलोर जा रहा था, को थाना फरह क्षेत्र मे ड्राईवर को घायल करके बंधक बनाकर लूटा तथा ट्रक को ड्राईवर के साथ जयपुर ले गये व समस्त मोबाइल उतारकर ड्राईवर व ट्रक को मध्य प्रदेश मे छोड दिया था।

इस घटना का अनावरण उ0प्र0 एस0टीए0फ0 की नोएडा ईकाई के द्वारा दिनांक 04-11-2021 को किया गया था, जिसमें राहुल के साथ शाहिद एवं अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1525 मोबाईल बरामद किये गये थे।

वर्ष 2022 मे सलमान कंजा, जुबैर, मुज्जी मुजाहिद व शाहिद विश्मभरा के साथ मिलकर फ्रीज से भरा ट्रक थाना कोसी क्षेत्र से लूट लिया था व थाना कोसी से ही इस गैंग के उपर मु0अ0सं-360/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोसी कलां पर पंजीकृत हुआ था, जिसमे अभियुक्त उपरोक्त वांछित चल रहा था तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसने अपने गैंग के साथ इसी प्रकार की हाईवे पर लूट, डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इस गैंग द्वारा की गयी अन्य आपराधिक घटनाओं के सम्बन्ध मे छानबीन की जा रही है ।

अभियुक्त राहुल मैव उपरोक्त के विरुद्ध निम्न अभियोगों का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है- क्र0
सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

1 104/2019 391,328 भादवि व 11,12 एमपीडीपी एक्ट घाटी गांव ग्वालियर
2 383/2019 379,328,411,120 बी भादवि अछनेरा, आगरा
3 397/2019 3/25 आर्म्स एक्ट अछनेरा, आगरा
4 468/2021 395,328,412,413,342,120 बी भादवि फरह मथुरा
5 117/2022 2/3 गैंगस्टर एक्ट फरह मथुरा
6 973/2022 25,3,102,41,367,411,414,465 भादवि कोसीकलां मथुरा
7 964/2022 395,412,342,120बी भादवि कोसीकलां मथुरा
8 360/2023 2/3 गैंगस्टर एक्ट फरह मथुरा
9 820/2023 307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट कोसीकलां मथुरा

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोसीकलां, जनपद मथुरा पर मु0अ0सं0 820/2023 धारा 307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधिनिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है ।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: