UPSTF : प्रयागराज से 10,000/-का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गुण्डे पासी उर्फ शिवमपासी व उसका साथी गिरफ्तार
#upstf #uppolice #dgpup #adgzonebareilly #ssp_bareilly
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 251, दिनांक 16-09-2023
जनपद प्रयागराज से रूपये 10,000/- का पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्त गुण्डे पासी उर्फ शिवम पासी व उसका साथी गिरफ्तार।
दिनांक 16-09-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद प्रयागराज के थाना-करैली, जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मु0अ0सं0 352/22 धारा 379, 411 भा0द0वि0 में वांछित रू0 10,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को उसके एक अन्य साथी के साथ जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः 1- गुण्डे पासी उर्फ षिवम पासी पुत्र राजबली पासी नि0 रउजा हाकिम पट्टी, थाना हण्डिया, प्रयागराज। 2- जितेन्द्र पुत्र लल्लू भारती नि0 रउजा हाकिम पट्टी, थाना हण्डिया, प्रयागराज।
बरामदगीः 1- 18.140 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) 2- 01 अदद मोबाइल। 3- 02 अदद मोटर साइकिल।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः निमहरा माता मन्दिर के आगे, देवी नगर ढोकरी रोड, थाना क्षेत्र हण्डिया, प्रयागराज। दिनांक 16-09-2023, समय 14.45 बजे।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में श्री संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
उपरोक्त के क्रम में उपनिरीक्षक श्री रामकिषुन यादव के नेतृत्व में मु0आ0 घनष्याम राय, विद्यासागर, दुर्गेषमणि त्रिपाठी, विमलेष कुमार, आरक्षी अवनीष यादव, कमा0 राज कुमार यादव एस0टी0एफ0 टीम अभिसूचना संकलन हेतु जनपद प्रयागराज में मौजूद थी।
इस दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद प्रयागराज के थाना करैली में पंजीकृत मु0अ0सं0 352/2022 धारा 379, 411 भा0द0वि0 में वांछित रू0 10,000/-के पुरस्कार घोषित अभियुक्त गुण्डे पासी उर्फ षिवम काफी समय से फरार चल रहा है जो अपने साथी के साथ मिलकर मोटर साइकिल द्वारा उडीसा राज्य से गॉजा लाकर सप्लाई करता है, जो गॉजा लेकर देवी नगर में किसी को देने आने वाला है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष-2022 में थाना क्षेत्र करैली से मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिस सम्बन्ध में थाना करैली में मु0अ0सं0 352/2022 धारा 379, 411 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ जिसमें यह वांछित था और लगातार फरार चल रहा था, जिसके उपरान्त इसकी गिरफ्तारी हेतु रू0 10 हजार का पुरस्कार घोषित हो गया और यह गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर उधर छिप कर रहता था तथा उड़ीसा राज्य से मोटर साइकिल द्वारा गॉजा लाकर आषीष तिवारी व सुरेन्द्र कुमार निवासी देवी नगर ढ़ोकरी को देता था, जिससे यह धनोपार्जन करता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हण्डिया, प्रयागराज में मु0अ0सं0 539/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
गुण्डे पासी उर्फ शिवम पासी का अपराधिक इतिहासः 1- मु0अ0सं0 352/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना करैली, प्रयागराज। 2- मु0अ0सं0 137/2022 धारा 392 भादवि थाना उतरॉव, प्रयागराज। 3- मु0अ0सं0 190/2022 धारा 411, 413 भादवि थाना उतरॉव, प्रयागराज। 4- मु0अ0सं0 220/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना सराय ममरेज, प्रयागराज। 5- मु0अ0सं0 158/2022 धारा 411, 413, 467, 468, 471 भादवि मुठ्ठीगंज, प्रयागराज।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़