UPSTF : गो तस्करी करने वाले ग्रुप का सक्रिय सदस्य रुपए 25000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त Bhuttu Alle गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश लखनऊ प्रेस नोट संख्या 76 दिनांक . 9.3.2024

उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से गौर तस्करी में वंचित अंतर राज्य स्तर पर गो तस्करी करने वाले ग्रुप का सक्रिय सदस्य रुपए 25000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त Bhuttu Alle गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:- 1- Bhuttu Alle पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम अहिरौली दुबौली टोला तकिया वार्ड नंबर 8 शुक्ला न हवा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार

बरामद:- एक तमंचा 12 BORE 02 कारतूस जिंदा 01 मोबाइल फोन ₹600 नगद

गिरफ्तारी का दिनांक समय और स्थान दिनांक 8 मार्च 2024 को समय लगभग 21 बजे रात्रि अहिरन मोड़ के पास कुकुठा नदी गोपालगंज गोरखपुर हाईवे थाना क्षेत्र तुर्क पट्टी जनपद कुशीनगर!

जनपद गोरखपुर कुशीनगर संत कबीर नगर एवं आसपास के जनपदों से बिहार प्रांत को गोवंश की तस्करी करने वाले ग्रुप पर कार्यवाही हेतु एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर को अभी सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में श्री धर्मेश कुमार शाही पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में की एक टीम गठित कर अभी सूचना संकलन की आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई

अभी सूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद कुशीनगर के थाना तुर्क पट्टी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0186 बात 2022 धारा 332 353 307 302 भारतीय दंड विधि में वांछित फरार अंतर राज्य स्तर पर गो तस्करी करने वाले गुरु का सक्रिय सदस्य अभियुक्त BUTTU ALLE उपरोक्त पर जनपद कुशीनगर से ₹25000 का पुरस्कार घोषित है वह कुत्ता नदी अहिरान मोड़ के पास थाना क्षेत्र तुर्कपैट्टी जनपद कुशीनगर आने वाला है इस सूचना से स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर एवं थाना अध्यक्ष तुर्क पट्टी जनपद कुशीनगर की टीम द्वारा दिनांक 8 मार्च 2024 को उक्त वंचित फरार अभियुक्त को अहिरान मोड़ के पास थाना क्षेत्र तुर्क पट्टी जनपद कुशीनगर स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास से उपरोक्त बरामदेगी हुई

click here Press Note 76 Date 09-03-2024

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़