Bareilly News : बरेली जंक्शन पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस
सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों ने किया रवाना, पीएम मोदी ने दिखाई हरि झंडी
बरेली। वंदे भारत ट्रेन मंगलवार दोपहर 2:05 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंची। जंक्शन प्लेटफार्म पर ही शानदार कार्यक्रम किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से लेकर मेयर डा. उमेश गौतम बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, वन मंत्री अरुण कुमार ने संबोधन किया। उन्होंने कहा कि ट्रेन लखनऊ की यात्रा में लोगों को सहूलियत प्रदान करेगी।
वंदे भारत ट्रेन की सीटें काफी आरामदायक है वंदे भारत ट्रेन में चढ़कर जनप्रतिनिधियों ने आनंद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर अलग अलग रूटों पर दस वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया।
बरेली से लखनऊ का सफर होगा और आसान
मंगलवार को बरेली से जाने वाले यात्रियों को भाजपा जनप्रतिनिधियों ने रवाना किया। समारोह पूर्वक काम किया गया। रेलवे के अफसर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन चलने से अब बरेली लखनऊ का सफर आसान होगा। कम समय में आरामदायक सीटों का आनंद लेकर यात्री बरेली से लखनऊ पहुंच जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया इज्जतनगर मंडल के निर्माण कार्यों का लोकार्पण
रेलवे इन रूटों पर चला रहा है वंदे भारत