UPSTF : जनपद देवरिया से न्यायिक अभिरक्षा से फरार 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी पनवेल (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 62, दिनांक 27-02-2024

दिनांक 27-02-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद देवरिया से न्यायिक अभिरक्षा से फरार 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी को पनवेल (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- प्रवीन पाल उर्फ प्रदीप पाल पुत्र रामअजोर पाल, नि0 गहनो खिहारन बारून बाजार थाना इनायतनगर, जनपद अयोध्या।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः- पनवेल रेलवे स्टेशन के पास नवी मुम्बई (महाराष्ट्र)। दिनांक 27-02-2024

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।

इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के निर्देशन में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद देवरिया के थाना कोतवाली से दिनांक 02-11-2022 को न्यायिक अभिरक्षा से फरार एवं मु0अ0सं0-764/22 धारा 223/224 भा0द0वि0 में वांछित व 50 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रवीन पाल उर्फ प्रदीप पाल काफी समय से फरार चल रहा है।

इसके नवी मुम्बई के पनवेल (महाराष्ट्र) में लुकछिप कर रहने की सूचना एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी को प्राप्त हुई। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड वाराणसी से निरीक्षक राघवेन्द्र मिश्र, उ0नि0 शाहजादा खां, मु0आ0 दिलीप कश्यप, मु0आ0 सत्यपाल सिंह व कां0 रविशंकर सिंह की टीम उक्त सूचना को विकसित करते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी की प्रत्याशा में पनवेल (महाराष्ट्र) पहुॅंची।

इसी दौरान जरिये विश्वस्त सूत्र ज्ञात हुआ कि 50 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रवीन पाल उर्फ प्रदीप पाल को पनवेल रेलवे स्टेशन नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर अपराधी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि थाना क्षेत्र रामकोला जनपद कुशीनगर में पूजा पुत्री कांता प्रसाद अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। उसके पति की मृत्यु पूर्व में हो चुकी थी। जमीन के लालच में उसने पूजा की निर्मम हत्या कर दिया था।

जिस सम्बन्ध में थाना रामकोला जनपद कुशीनगर में मु0अ0सं0 326/22 धारा 302/506 भादवि पंजीकृत हुआ था और उसे जनपदीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर देवरिया जेल भेजा गया था। वहाॅ से ईलाज के लिए देवरिया जिला अस्पताल आया था। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर न्यायिक अभिरक्षा से फरार हो गया था।

इस संबंध में थाना कोतवाली देवरिया में मु0अ0सं0 764/22 धारा 223/224 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। फरार होने के बाद मुम्बई भाग गया था और पनवेल नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) में छिपकर रह रहा था।

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के ट्रांजिट रिमाण्ड के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़