UPSTF : दवाओं को बेच कर भारी मात्रा में अवैध धन अर्जित करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 04 सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट सं0-62, दिनाकः 22-02-2023

सेक्स वर्धक दवा बेचने का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जनता को फर्जी दवाओं को बेच कर भारी मात्रा में अवैध धन अर्जित करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 04 सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को सेक्स वर्धक दवा बेचने का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जनता को फर्जी दवाओं को बेच कर भारी मात्रा में अवैध धन अर्जित करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 04 सदस्यों को जनपद लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः 1. धर्म सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी गोपीवाला, जाटव वाला मजरा कालोनी, थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद। 2. ध्यान सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी बाखरपुर अटायन, थाना भोजपुर, जनपद मुरादाबाद। 3. लाल सिंह उर्फ गुलाब सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवसी ताजपुर, थाना निकासा, जनपद सम्भल। 4. बीर सिंह पुत्र बिलासा सिंह निवासी गोपीवाला, जाटव वाला मजरा कालोनी, थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद

बरामदगीः 1. 04 अद्द मोबाईल फोन (घटना में प्रयुक्त)। 2. 01 अदद कैष बुक। 3. 02 अदद कूटरचित फर्जी प्रमाण पत्र। 4. 01 अदद पैन कार्ड। 5. 01 अदद डीएल। 6. 02 अदद आधार कार्ड। 7. 02 अदद रंगीन छायाप्रति कूट रचित फर्जी प्रमाण पत्र (अमर जीवन आयुर्वेदिक एण्ड कम्पनी सहारनपुर)। 8. 03 अदद स्टील के डिब्बों में कथित आयुर्वेदिक दवा। 9. 02 अदद प्लास्टिक के पारदर्षी डिब्बों के अन्दर 22 छोटी डिब्बियों में कथित आयुर्वेदिक दवा। 10. 01 अदद स्टील के टिफिन में एक अदद पारा मापक यंत्र। 11. 01 अदद तराजू पीली धातु। 12. रू0 2640/- नकद।

गिरफ्तारी का स्थान व समय- दिनांक 21-02-2023 समयः-18.05 बजे, स्थानः-पुरानी पारा पुलिस चैकी के सामने रोड पर, थानाक्षेत्र पारा, कमिष्नरेट लखनऊ।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के उच्च अधिकारियों द्वारा कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जनता के व्यक्तियों से सेक्स उत्तेजना से सम्बन्धित दवाओं को भारी मात्रा में अवैध धन अर्जित कर बेचने वाले गैंग की गिरफ्तारी एवं इसकी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0टी0एफ0 मुख्यालय पर विगत कई माह से सूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी। जिसके क्रम में श्री विषाल विक्रम सिंह प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देषन में एस0टी0एफ0 की साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांक 21-02-2023 को अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि 04 व्यक्ति जो कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जनता के व्यक्तियों से सेक्स उत्तेजना से सम्बन्धित दवाओं को बेंच कर अवैध धन अर्जित करते हैं, पुरानी पारा पुलिस चैकी के सामने रोड पर वाहन के इन्तजार में खडे हंै जो कहीं जाने कि फिराक में हैं। यदि जल्दी किया जाये तो इन्हें पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ की साइबर टीम द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान पुरानी पारा चैकी के सामने पहुॅच कर समय करीब 18ः05 बजे एकबारगी दबिश देकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार चारों व्यक्तियों ने अलग अलग व सामूहिक रूप से पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक सुसंगठित गिरोह है। हम लोगों द्वारा कूटरचित फर्जी अमर जीवन आयुर्वेदिक एण्ड कम्पनी सहारनपुर का प्रमाण पत्र एक साइबर कैफे से रू0 750 में ठगी करने के उद्देष्य से फर्जी तौर से बनवाया है। हम लोग यही प्रमाण पत्र दिखाकर बरामदा उपरोक्त मोबाइल से जनता के व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके सेक्स सम्बन्धी कमजोरी के सम्बन्ध में वार्ता करते हैं तथा उनको अपनी बातों में फंसा कर उनके सेक्स उत्तेजना को बढाने हेतु उनको विभिन्न प्रकार प्रलोभन देकर आयुर्वेद की नकली दवा उपलब्ध कराते हैं।

जिन व्यक्तियों को हम लोगों द्वारा आयुर्वेद की नकली दवा दी जाती है उनसे दवा के एवज में मोटी रकम ले ली जाती है। जिन व्यक्तियों से हम लोगों द्वारा मोटी रकम ली जाती है उन व्यक्तियों को हम लोगों द्वारा सेक्स सम्बन्धी जानकारी देने हेतु विभिन्न जनपदों में बुलाया जाता है। हम लोगों द्वारा जिन व्यक्तियों से अवैध रूप से धन अर्जित किया जाता है उन लोगों को हम लोगों द्वारा फर्जी/कूटरचित कैश रसीद दी जाती है। उपरोक्त बरामदा कैष रसीद वही है, जिसपर हम लोगों द्वारा लिए गये अवैध धन का विवरण आयुर्वेद की नकली दवा के अनुसार दिया जाता है। इस प्रकार हम लोगों द्वारा फर्जी/कूटरचित प्रमाण पत्र के आधार पर जनता के व्यक्तियों को मूर्ख बनाकर अवैध धन अर्जित करते हुए सेक्स वर्धक नकली दवा उपलब्ध करायी जाती है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना पारा पुलिस कमिष्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 49/2023 धारा 419/420/467/468 भादवि का पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: