UPSTF : ब्लूटूथ डिवाईस का प्रयोग कर नकल करने वाले 04 अभ्यर्थी गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट 78, दिनांकः 10-03-2024

दिनांक 10-03-2024 को आयोजित आर्मी नर्सिंग असिस्टेण्ट की परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाईस का प्रयोग कर नकल करने वाले 04 अभ्यर्थी गिरफ्तार।

दिनांक 10-03-2024 को आयोजित आर्मी नर्सिग असिस्टेण्ट पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाईस का प्रयोग कर नकल करने वाले 04 अभ्यर्थियों को आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज थाना कैंट लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. अमित कुमार पुत्र अरविंद सिंह निवासी ग्राम सुभाष नगर थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज
2. जयप्रकाश पुत्र भारत सिंह ग्राम व पोस्ट दीगानेर थाना ताजगंज जिला आगरा
3. विकास बिश्नोई पुत्र खीयराम बिश्नोई निवासी ग्राम देचू थाना चोमू जिला जोधपुर राजस्थान
4. अभिषेक पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम बरोला थाना सदर जिला पलवल

अभियुक्त से बरामदगीः- 1- 04 अदद ब्लूटूथ डिवाइस। 2- 04 अदद प्रवेष पत्र की छायाप्रति।

गिरफ्तारी स्थल/समय-आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज थाना कैंट लखनऊ

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि वर्तमान समय में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोहों के सदस्य सक्रिय है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ डिवाइस द्वारा बाहर बैठे साल्वरों के माध्यम से नकल कराते है, इसके एवज में मोटी लेते है।

इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाइयों को आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक श्री दिलीप तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद सिंह, मु0आ0 रूद्र नारायण, रवि, विजय कुमार की एक टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणषील थी।

इस दौरान ज्ञात हुआ कि आज दिनांक 10-03-2024 को आयोजित होने वाले आर्मी नर्सिग असिस्टेण्ट पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ब्लूटूथ डिवाईस का प्रयोग कर नकल करने वाले है।

इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा सेना के अधिकारियों को इस बात से अगवत कराते हुए आर्मी इन्टेलीजेन्स लखनऊ टीम के साथ मिलकर आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज थाना कैंट लखनऊ से 04 अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुए पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह आर्मी की परीक्षाओं की तैयारी करते थे इस दौरान कुछ अन्य छात्रों ने हमे बताया कि ए0के0 सिंह नि0 आगरा व कुनाल निवासी दिल्ली द्वारा रू0 25-30 हजार में छात्रों को नकल करने वाला डिवाइस दिया जाता है एवं सम्बन्धित परीक्षा में उसी डिवाइस के माध्यम से प्रष्न पत्र हल कराने के बदले 05-05 लाख रूपये लिया जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कैण्ट, लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

click here Press Note 78 Date 10-03-2024

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़