UPSTF : UP आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के 02 प्रमुख सदस्य गिरफ्तार
#stfup #upstf #uppolice #dgpup
UPSTF-UP LKO प्रेस नोट संख्याः 267, dt. 06-09-2024
दिनांक 11-02-2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 व उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के 02 प्रमुख/वांछित सदस्य गिरफ्तार।
दिनांक 05-09-2024 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11-02-2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 व उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के 02 प्रमुख/वांछित सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- संजय सिंह कुषवाहा पुत्र दरबारी लाल कुषवाहा निवासी कैथवल जगतपुर, थाना उतराॅव जनपद प्रयागराज व म0नं0 13ए/1, 123 ओल्ड लष्कर लाइन बैरहना, थाना कीडगंज, प्रयागराज। 2- कामेष्वर नाथ मौर्या पुत्र नारायण दास मौर्या निवासी डाॅडी महेवा, थाना नैनी जनपद प्रयागराज। हालपता-गंगोत्री नगर नैनी, प्रयागराज। बरामदगीः- 1- 02 अदद मोबाइल फोन। 2- 01 अदद महिन्द्रा स्कार्पियों वाहन नं0UP 70 GW 9798 (ब्लैक कलर) 3- 3500 रू0 नकद। गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः- घोष स्वीट हाउस के पीछे सडक पर थाना क्षेत्र कीडगंज, कमिश्नरेट प्रयागराज। दिनांक 05-09-2024 समय 18ः00 बजे। UP लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 दिनांक 11-02-2024 व उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 की परीक्षा प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी था।
उक्त परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत मिलने पर उ0प्र0 शासन द्वारा उक्त परीक्षाओं को निरस्त करते हुये प्रश्नपत्र लीक प्रकरण की सम्पूर्ण जाॅंच एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आवंटित की गयी, जिसके क्रम में एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के द्वारा कमेटी गठित कर प्रश्नपत्र लीक प्रकरण का अनावरण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे निरीक्षक श्री जय प्रकाश राय एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक-05-09-2024 को उपनिरीक्षक श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण अमित शर्मा, सन्तोष कुमार, आरक्षी किषन चन्द्र व मुख्य आरक्षी चालक राम लखन पाल की टीम जनपद प्रयागराज के थाना क्षेत्र कीडगंज में आपराधिक अभिसूचना संकलन में भ्रमणशील थी।
इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11-02-2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 व उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य कामेष्वर नाथ मौर्या व संजय सिंह कुषवाहा थाना क्षेत्र कीडगंज, जनपद प्रयागराज में घोष स्वीट हाउस के पीछे सडक पर खड़ी काली रंग की स्कार्पियों वाहन नं0 UP70GW9798 में मौजूद है। इस सूचना पर भ्रमणशील टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त कामेष्वर नाथ मौर्या व संजय सिंह कुषवाहा उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
आरोपीगण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि दिनांक 11-02-2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 व उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के मास्टर माइन्ड राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल व रवि अत्री आदि प्रमुख है, जिनके अन्य सहयोगी व गैंग के सदस्य के रूप में हम लोग भी शामिल थे।
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के पेपर परीक्षा से पूर्व सम्बन्धित प्रिन्टिंग प्रेस में काम करने वाले अभियुक्त सुनील रघुवंषी द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रष्नपत्र को बाहर निकलवाकर अभियुक्त विषाल दुबे, सुभाष प्रकाष के माध्यम से अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा व अन्य अभियुक्तो तक पहुॅचाया गया था। राजीव नयन मिश्रा व अन्य अभियुक्तों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लालच में प्रश्नपत्र अपने गैंग के सदस्यों एवं एजेण्टों के साथ-साथ हम लोगो को भी प्रष्नपत्र भेजकर पढवाया गया था।
गैंग के सदस्यों के साथ-साथ हम लोगों द्वारा भी प्रति अभ्यर्थी से 12-12 लाख रूपया तय किया गया था और एडवांस के रूप में रूपये भी लिए गये थे जिसके कारण प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों द्वारा उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों को शिव महाशक्ति रिसोर्ट रीवा मध्य प्रदेष में पेपर पढ़वाने के लिए अभ्यर्थियों को अपने स्कार्पियों वाहन/बस से ले गये थे तथा रिसोर्ट मालिक के खाते में 05 लाख रूपये भी भेजे गये थे।
प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रष्नपत्र को आऊट कराकर नकल कराने वाले उपरोक्त अपराधियों का एक संगठित गैंग है, जिनके द्वारा उत्तर प्रदेष पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर भी आउट कराया गया था। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त ही हम लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर उधर लुक छिप कर रह रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों को जनपद प्रयागराज के थाना सिविल लाइन्स पर पंजीकृत मु0अ0सं0 74/2024 धारा 419/420/465/467/468/471/34/120बी/201 भादवि व 3/4/9/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 व 66 आई0टी0 एक्ट में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही तद्नुसार की जायेगी।