UPSTF : लोकल नेटवर्क पर बदल कर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले संगठित गिरोह से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpup
प्रेस नोट-119, दिनांक-19-05-2023
अन्तर्राश्ट्रीय कॉल की सेवा भारत में उपभोक्ताओं को इन्टरनेट से जोड़कर VOIP CALLS को लोकल नेटवर्क पर बदल कर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले संगठित गिरोह से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 18-05-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राश्ट्रीय कॉल की सेवा भारत में उपभोक्ताओं को इन्टरनेट से जोड़कर VOIP CALLS (Voice over internet protocol) को लोकल नेटवर्क पर बदल कर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले संगठित गिरोह से सम्बन्धित 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:- 1- अंष कुमार सक्सेना पुत्र राजीव बरतरिया, नि0 ए-1302 फार्च्यून रेजीडेन्सी राजनगर, एक्सटेषन गाजियाबाद । 2- कन्हैया कुमार झा पुत्र महेन्द्र झा, निवासी ग्राम घुघराह, थाना जाले, जिला दरभंगा बिहार।
बरामदगी: 1- 01 अदद मोबाइल आई0फोन-6 2- 01 अदद मोबाइन आई0 फोन-14 प्रो0 3- 01 अदद एस्कयूबी-300 (डीएल-1-सीएई9952) 4- 01 अदद मोबाइल आई0फोन-7 5- 01 अदद मोबाइल आई0फोन-13 प्रो 6- 01 चैक बुक (आईसीआईसीआई) 7- 09 ए0टी0एम0 कार्ड विभिन्न बैक के 8- 02 अदद पेन कार्ड 9- 02 अदद ड्राईविंग लाईसेन्स 10- 09 अदद चैक विभिन्न बैक के 11- 01 अदद सी0पी0यू0 (Dell) 12- 03 अदद वाई-फाई 13- 01 अदद स्विच राउटर (Huawei) 14- 01 अदद डेल सर्वर 15- 01 अदद मोनीटर 16- 01 पेन कार्ड व अन्य कनेटिंग केबल । 17- 01 टाटा मैक्स 18- 01 टाटा थ्डग्
गिरफ्तारी का दिनांक/ समय/स्थान- दिनांक 18-05-2023, समयः 18.30 बजे, स्थान- A-44 BDS WORK EUTOPIA । थाना फेस-1 नोएडा क्षेत्र ।
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेष व आस पास के राज्यों में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी जिसके अनुक्रम में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री सचिन कुमार व उप निरीक्षक श्री अक्षय पी0के0त्यागी, एस0टी0एफ0 नोएडा के नेत्त्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18-05-2023 को एस0टी0एफ0 द्वारा दूरसंचार विभाग एवं टाटा टेली सर्विसेस लिमिटेड, नोएडा के अधिकारियोें के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अन्तर्राश्ट्रीय कॉल की सेवा भारत में उपभोक्ताओं को इन्टरनेट से जोड़कर टव्प्च् ब्।स्स्ै को लोकल नेटवर्क पर बदल कर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों से की गयी पूछताछ एवं एसटीएफ नोएडा इकाई द्वारा की जा रही अभिसूचना संकलन के क्रम में उप निरीक्षक श्री अक्षय पी0के0त्यागी एवं उप निरीक्षक श्री अवध नारायण चौधरी द्वारा MAHOTO BUILDCON PRIVATE LIMITED कम्पनी द्वारा SIP प्राप्त करके सेक्टर-20 स्थित ए-44 बी-05 बेसमेंन्ट में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज स्थापित किये जाने, जिससे अनेक अवैध गतिविधियॉ संचालित होने की सूचना को और विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम द्वारा दूरसंचार विभाग एवं टाटा टेली सर्विसेस लिमिटेड, नोएडा के अधिकारियोें को साथ लेकर थाना फेस-1 नोएडा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, अभियुक्त अंषु कुमार सक्सेना एवं कन्हैया कुमार को सेक्टर-20 स्थित ए-44 बी-05 बेसमेंन्ट से गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त कन्हैया कुमार ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 33 साल है और वह बी0एस0सी0 पास है तथा वर्श-2011 में कम्प्यूटर नेटवर्किंग में काम कर चुका है। गाजीपुर दिल्ली स्थित Path Viwer नामक कम्पनी में आई0टी0 सोल्यूषन प्रोवाईडर के तौर पर कार्य किया था तथा वर्श-2014 से 2017 तक ।Ary Telecom Delhi में काम किया था, जहॉ पर पी0आर0आई0 सर्वर केConfiguration का काम सीखा, उसके बाद Free Lancer के तौर पर क्पंस सपोर्ट का काम करने लगा इसी दौरान मेरी मुलाकात अंष सक्सैना से हुई। अंष सक्सैना के मदद से 04 माह पहले यह टेलीफोन एक्सचेंज का सैटअप बनाया मैंने Configure कर Integrate किया । इसका प्रमोषन Linkdin पेज पर किया था, जहॉ से 03 क्लाइंट 1- I.P. Page Sifytel 2- I Page तथा 3- Qukom Linkdin पर सम्पर्क किया तथा मैं Skype पर ही सर्वर की आई0पी0 षेयर करता था जिसके बाद ही सर्वर पर कॉल आनी षुरू होती थी । ये VOIP CALLS सर्वर पर देष के दूरसंचार नेटवर्क को बाईपास करके लैड करता था, फिर देष के विभिन्न कोने में इसके माध्यम से बात होती थी, इसके लिए 20 से 50 पैसा प्रति मिनट मुझे मिलता था जो यषपाल के एकाउन्ट में या Binance Platfrom पर मेरें USDT एकाउन्ट में Bitcoin से पेमेन्ट होता था ।
अभियुक्त अंष सक्सैना ने पूछताछ पर बताया कि मेरी उम्र लगभग 45 साल है तथा बी0सी0ए0 पास हूॅ तथा वर्श-2010 में प्रोगेसिव इन्फोटेक नोएडा में काम करता था। इसके अलावा दिल्ली के कॉल सेन्टर ‘क्लिक एण्ड गो’ एवं टूर एण्ड टैवल्स में डेढ साल तक काम कर चुका हॅू। वर्श- 2021 में मैं अपने मित्र अंषुल मेहता के साथ फर्जी कॉल सेन्टर गुरूग्राम हरियाणा में चला रहा था, जिसमें मैं सोहना रोड से जेल गया था। इसी गुरूग्राम वाले ऑफिस में मेरी मुलाकात कन्हैया कुमार से हुई थी । कन्हैया कुमार ने ही यषपाल के नाम से फर्जी आधार कार्ड व दस्तावेज बनवाकर MAHOTO BUILDCON PRIVATE LIMITED नाम से कम्पनी बनाकर फर्जी एग्रीमेन्ट तैयार कर किया था ।.A-44 BDS WORK EUTOPIA नोएडा में ऑफिस लिया गया था जहॉ पर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज लगाकर देष भर में विदेष में बैठे लोगों की देष के गेटवे को बाईपास करके बात कराई 7 जा रही थी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन