UPSTF : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpup
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 92, दिनाक 08-04-2023
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02.86 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (अफीम) बरामद।
दिनांक-07-04-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व पश्चिमी उ0प्र0 के जनपदों में अवैध मादक पदार्थ (अफीम) की तस्करी करने वाले एक
अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02.86 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (अफीम) (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 15 लाख) रूपये बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः 1-जवाहर पटेल पुत्र षिव प्रसाद पटेल निवासी बेहरा थाना सिकटा जनपद पष्चिमी चम्पारण, बिहार।
बरामदगीः- 1- 02.86 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (अफीम) 2- 01 अदद मोबाइल फोन 3- रू0-750/-नगद 4- 01 अदद आधार कार्ड
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समयः- छन्दवल तिराहे के पास थाना क्षेत्र जैदपुर जनपद बाराबंकी दिनाक 07-04-2023 समय 21ः05 बजे रात्रि
विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्र्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा एस0टी0एफ लखनऊ के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्करों द्वारा नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी कर हरियाणा, दिल्ली एवं पश्चिमी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में लाकर बेंचा जा रहा है। इस गिरोह का एक सदस्य छन्दवल मोड़ तिराहे के पास मौजूद है जो किसी का इन्तजार कर रहा है। प्राप्त सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दिनांक 07-04-23 को रात्रि 21ः05 बजे छन्दवल तिराहे के पास थाना क्षेत्र जैदपुर जनपद बाराबंकी से उपरोक्त तस्कर को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हई।
गिरफ्तार अभियुक्त जवाहर पटेल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मुझे अवैध मादक पदार्थ (अफीम) बस स्टैण्ड गोरखपुर पर अनिल नाम के एवं एक व्यक्ति द्वारा दिया जाता है। अनिल यह अफीम नेपाल देष के किसी व्यक्ति से लाकर देता है। अनिल के कहे अनुसार यह अवैध अफीम गाजियाबाद पहुंचा देता हूं, जिसके बदले में मुझे रू0 5000/- खर्चे के रूप में मिलता है। गाजियाबाद में बस स्टैण्ड के पास ही अनिल द्वारा भेजे गये व्यक्ति को अवैध अफीम दे देता हूं।
अनिल द्वारा ही बताये गये किसी व्यक्ति का इन्तजार कर रहा था। वह व्यक्ति इसी अफीम मे से एक पैकेट ले लेता और उसका पैसा सीधे अनिल को मोबाईल से भेज देता और उसके बाद में मै लखनऊ होते हुए गाजियाबाद चला जाता।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी में मु0अ0स0 158/23 धारा 8/18 एन0डी0पी0एस एक्ट पंजीकृत कराया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना जैदपुर के द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन