Bareilly News : किला ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उदघाटन किया. डॉ०अरुण कुमार सक्सेना
#allrightsmagazine #dr_arun_kumar_saxena #bareilly #quila_ovet_bridge_bareilly
किला ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उदघाटन किया.
साथ ही ओवर ब्रिज के निकट स्व: सत्यप्रकाश जी की मूर्ति पर माला अर्पण किया. अब किला ओवरब्रिज को बरेलीवासी सत्यप्रकाश ओवरब्रिज के नाम से जानेंगे. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री Santosh Gangwar जी, विधायक श्री Sanjeev Agarwal जी, विधायक Dr D C Verma जी, उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन