UP STF: प्रयागराज से इनामी बदमाश अरेस्ट

UP STF की बड़ी कार्रवाई: ₹50,000 का इनामी घुमंतू अपराधी रफीक प्रयागराज से गिरफ्तार

प्रयागराज/आगरा News: यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज कमिश्नरेट के थाना घूरपुर में दर्ज लूट के मामले में वांछित अपराधी रफीक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है 2आरोपी रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज, मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिरचिटा का निवासी है

 

गिरफ्तारी का घटनाक्रम: परेड ग्राउंड के पास से धरा गया शातिर

एसटीएफ आगरा की फील्ड इकाई को सूचना मिली थी कि 50 हजार का इनामी अपराधी रफीक प्रयागराज में मौजूद है

 

  • समय और स्थान: 13 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10:55 बजे

  • लोकेशन: पुराना परेड ग्राउंड मंच के पास, ग्राम चौखटा, थाना घूरपुर

  • टीम: यह ऑपरेशन अपर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश के पर्यवेक्षण में उ०नि० योगेन्द्र सिंह और उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया

अपराध का तरीका: ‘बावरिया’ गैंग की तरह बदल-बदल कर ठिकाने

पूछताछ के दौरान रफीक ने अपने गैंग की कार्यप्रणाली के बारे में कई अहम राज खोले हैं:

  • जासूसी और लूट: यह गिरोह घुमंतू समुदायों की तरह दिन में स्थान का चयन करता था और फिर वहां लूट, चोरी और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देता था

  • पारिवारिक गिरोह: रफीक अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर प्रयागराज, कौशाम्बी, अलीगढ़ और एटा जैसे जिलों में सक्रिय था

  • छिपाने का ठिकाना: गिरफ्तारी से बचने के लिए वह वर्तमान में अलीगढ़ के पिलखना कस्बे में अपनी ससुराल में छिपा हुआ था

2020 की सनसनीखेज लूट का आरोपी

रफीक ने स्वीकार किया कि उसने वर्ष 2020 में अपने साथियों (सिराजु, आमिर, फखरूद्दीन उर्फ नेता, इमरान उर्फ अनवर और जाविर) के साथ मिलकर ग्राम जसरा (थाना घूरपुर) में एक घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की थी इसी मामले में उस पर 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था

अपराधिक इतिहास एक नजर में:

मु०अ०सं० धाराएं थाना / जनपद
101/2020 397 भादंवि (लूट) घूरपुर, प्रयागराज
061/2020 380/411/457 (चोरी/सेंधमारी) सराय अकील, कौशाम्बी
056/2024 379/411 भादंवि गांधी नगर पार्क, अलीगढ़
214/2024 398/401/आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर, एटा

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना घूरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: