UP STF: 50 हजार का इनामी लखनऊ से अरेस्ट
UP STF की बड़ी कामयाबी: कानपुर का ₹50,000 का इनामी जालसाज सुरजीत कुमार लखनऊ से गिरफ्तार
लखनऊ/कानपुर: उत्तर प्रदेश में अपराधियों और जालसाजों के खिलाफ चल रहे अभियान में यूपी एसटीएफ (UP STF) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने कानपुर कमिश्नरेट से ₹50,000 के इनामी अपराधी सुरजीत कुमार को लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार कर लिया है ।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था । सूचना मिली कि कानपुर के किदवई नगर थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित और कुख्यात अपराधी सुरजीत कुमार सेमरा चिनहट (लखनऊ) में मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है । इस सटीक जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ टीम ने 06 जनवरी 2026 को शाम करीब 4:00 बजे उसे दबोच लिया ।
फ्लैट और प्लॉट के नाम पर करोड़ों की ठगी
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त सुरजीत कुमार ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि वह अपने भाई दिलीप राय बलवानी और भाभी रीता राय के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह चलाता है । यह गिरोह कानपुर और अन्य शहरों में लोगों को कमर्शियल और आवासीय फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करता था ।
ठगी का मुख्य मामला:
-
वर्ष 2021 में इन्होंने कानपुर निवासी भगवती प्रसाद मिश्र को कमर्शियल फ्लैट दिलाने का झांसा दिया ।
-
पीड़ित ने अपने और रिश्तेदारों के खातों से भारी रकम दिलीप और रीता राय के जॉइंट खातों में ट्रांसफर की ।
-
पैसा लेने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे और दबाव बनाने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगे ।
अपराधिक इतिहास और कानूनी कार्रवाई
पकड़ा गया अभियुक्त सुरजीत कुमार, जौनपुर जिले के थाना सिकरारा का निवासी है । उस पर केवल कानपुर ही नहीं, बल्कि लखनऊ के गोमतीनगर थाने में भी धोखाधड़ी (धारा 420, 406) का मुकदमा दर्ज है ।
वर्तमान में उसे कानपुर के किदवई नगर थाने में दर्ज मु0अ0सं0 20/2025 के तहत दाखिल किया गया है, जहाँ स्थानीय पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है ।
और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।

