UP STF: हापुड़ में अंतर्राज्यीय तस्कर पकड़े
हापुड़: STF की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख के अवैध गांजे के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 तस्कर गिरफ्तार
हापुड़ | 30 दिसंबर, 2025
मुख्य समाचार: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की मेरठ इकाई ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है । एसटीएफ ने जनपद हापुड़ से गिरोह के 4 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है ।
बरामदगी और गिरफ्तारी का विवरण:
एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर हापुड़-किठौर रोड पर घेराबंदी कर दो संदिग्ध कारों को रोका । तलाशी के दौरान गाड़ियों से 2 कुंतल 24 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
अनुज: मेरठ के गंगानगर में ओयो होटल संचालित करता है ।
-
अमजद: मेरठ में ई-रिक्शा और बैटरी की एजेंसी चलाता है ।
-
राहुल कुमार: मेरठ का निवासी और खेती का काम करता है ।
-
खूशनुद खान: शामली निवासी ट्रक ड्राइवर, जो लंबे समय से तस्करी में लिप्त है ।
उड़ीसा से जुड़ा है तस्करी का जाल:
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह उड़ीसा से 4000 रुपये प्रति किलो के भाव पर गांजा खरीदकर लाता था । मुजफ्फरनगर के ग्राम प्रधान ‘फरमान’ के निर्देश पर इस खेप को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 8 से 10 हजार रुपये प्रति किलो के मुनाफे पर बेचा जाना था ।
आपराधिक इतिहास और कानूनी कार्रवाई:
पकड़े गए अभियुक्तों में से खूशनुद खान और अमजद के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं । एसटीएफ ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली हापुड़ देहात में मु०अ०सं० 442/2025 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत कराया है
खबरें और भी:-

