UP STF : पशुधन घोटाले में वांछित एवं नमक खरीद घोटाले का मास्टर माईण्ड अपराधी गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 285, दिनांक 08-11-2020 पशुधन घोटाले में वांछित एवं नमक खरीद घोटाले का मास्टर माईण्ड अन्तर्राज्यीय ठग व वांछित/शातिर व रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी एसटीएफ (उ0प्र0) द्वारा गिरफ्तार
दिनांक 07-11-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पशुधन घोटाले में वांछित एवं नमक खरीद घोटाले का मास्टर माईण्ड व लखनऊ जेल में निरुद्ध आशीष राय का करीबी सहयोगी अन्तर्राज्यीय ठग व वांछित/शातिर व रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !