UPSTF : सॉल्वर/नकल कराकर अभ्यर्थियो से मोटीरकम लेकर भर्ती करानेवाले गिरोहके सरगना सहित 03 सदस्यगिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट सं0-378, दिनंाकः 19-12-2022

हाईकोर्ट जूनियर असिस्टेंट एंव पेड अप्रेन्टिस की परीक्षा में सॉल्वर/नकल कराकर अभ्यर्थियो से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 सदस्य गिरफ्तार

दिनांक 18-12-2022 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना न्यू आगरा जनपद आगरा क्षेत्रान्तर्गत जिम कर्बेट पब्लिक स्कूल आर0के0पुरम गैलाना रोड आगरा में हाईकोर्ट जूनियर असिस्टेंट एंव पेड अप्रेन्टिस की परीक्षा में साल्ॅवर/नकल कराने वाले गिरोह के सरगना अरूण सहित 03 सदस्यांे को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः 1- कुलदीप शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा नि0 पापरी नगर, थाना मनसुखपुरा, जनपद आगरा। (सॉल्वर) 2- अरूण पुत्र रघुवीर सिंह नि0 ग्राम कनियान, थाना कॉधला, जनपद शामली (सरगना) 3- बंटी पुत्र कमलेश नि0 नंगला नागता, थाना एत्मादपुर, जनपद आगरा। (सरगना)

बरामदगीः 1. 01 अदद एडमिट कार्ड 2. 03 अदद मोबाईल फोन 3. 01 अदद मोटर साईकिल 4. 1000/- रूपयें नगद

गिरफ्तारी का स्थान व समय- दिनांक 18-12-2022 समयः- 20.00 व 22.30 बजे स्थानः- क्रमशः जिम कर्बेट पब्लिक स्कूल आर0के0पुरम गैलाना रोड व आईएसबीटी बस स्टेण्ड के पास, थाना न्यू आगरा, जनपद आगरा।

एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को हाईकोर्ट जूनियर असिस्टेंट एंव पेड अप्रेन्टिस की परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर नकल कराने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर सतर्क दृष्टि रखने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के पर्येवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांक 18-12-2022 को अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद आगरा के परीक्षा केन्द्र जिम कर्बेट पब्लिक स्कूल आर0के0 पुरम गैलाना रोड, थाना न्यू आगरा, जनपद आगरा में आयोजित हाईकोर्ट जूनियर असिस्टेंट एंव पेड अप्रेन्टिस की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर नकल करायी जा रही है। इस सूचना पर निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 विनय कुमार, हे0कां0 रोमिश तोमर, हे0कां0 अंकित श्यौरान एंव हे0कां0 चालक सुरेन्द्र सिंह राठी की एक टीम जो जनपद आगरा में अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थी, तत्काल परीक्षा केन्द्र जिम कर्बेट पब्लिक स्कूल पहुँच कर परीक्षा केन्द्र पर प्रधानाचार्य के साथ सूचना को साझा कर उन्हें अवगत कराया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी विकास कुमार राठी पुत्र देवेन्द्र सिंह के स्थान पर अन्य कोई व्यक्ति परीक्षा दे रहा है।

इस सूचना पर टीम की मदद से प्रधानाचार्य ने आब्जर्वर को साथ लेकर परीक्षा केन्द्र के कमरा नं0-10 में चैक किया तो परीक्षार्थी विकास कुमार राठी के स्थान पर कुलदीप शर्मा पुत्र श्री राधे श्याम शर्मा नि0 पापरी नगर, थाना मन्सुखपुरा, जनपद आगरा परीक्षा देता हुआ पाया गया, जिसके पास से विकास कुमार राठी का कूट रचित फर्जी तरीके से तैयार आधार कार्ड, जिस पर कुलदीप शर्मा का फोटो लगा है व विकास कुमार राठी का फर्जी कूट रचित एडमिट कार्ड, ओ0एम0आर0 शीट व परीक्षा का पेपर मिला।

परीक्षा दे रहे कुलदीप शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि उसके बाकी साथी अरूण पुत्र रघुवीर सिह नि0 कनियान, थाना कॉधला, जनपद शामली, राजेश व बन्टी पुत्र कमलेश नि0 नगला नागता, थाना एत्मादपुर, जनपद आगरा बाहर हैं, जिन्होने मुझे विकास की जगह पेपर देने के लिए 02 लाख रूपये देने को कहा है।

इस पर प्रधानाचार्य द्वारा थाना न्यू आगरा जनपद आगरा पर मु0अ0सं0 528/2022 धारा 420/467/ 468/471/120बी भादवि व 4/10 परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कराया तथा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर प्रकाश में आये अरूण, राजेश व बन्टी की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये।

इसी बीच मुखबिर खास ने सूचना दी कि जो लड़का पेपर देते हुए पकडा गया है उसके कुछ साथी भागने की फिराक में आई0एस0बी0टी0 बस स्टेण्ड एन0एच0 02 पर खडे हैं, जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना न्यू आगरा, जनपद आगरा को सूचना से अवगत कराते हुए मय हमराही पुलिस कर्मी व मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँचे तो मुखबिर ने गाड़ी रोकने का इशारा किया और बताया कि सामने जो मोटर साईकिल के पास लड़के खडे़ हैं यह वही लडके हैं। इस पर एसटीएफ टीम द्वारा टीम तेज कदमो से छिपते-छिपात

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: