UP News : प्रयागराज के कार्यक्रम में CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बयान.
प्रयागराज के कार्यक्रम में CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बयान. यूनिवर्सिटी का नाम डॉ.राजेंद्र प्रसाद के नाम से जोड़ा गया’- चंद्रचूड़. डॉ.राजेंद्र प्रसाद के नाम से जोड़कर विरासत को सम्मान- चंद्रचूड़. इलाहाबाद HC में बिताया गया समय याद करता हूं-
चंद्रचूड़. UP की संस्कृति, यहां की विशिष्टताओं को समझ सका- चंद्रचूड़. इलाहाबाद शताब्दियों से ज्ञान, विद्या का प्रमुख केंद्र बिंदु-चंद्रचूड़. रूल ऑफ लॉ ही न्याय का सबसे प्रमुख सिद्धांत है-
चंद्रचूड़..युवा वकीलों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती जा रही-चंद्रचूड़. ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा का दायरा बढ़ाना चाहिए- चंद्रचूड़. शिक्षा में किसी तरह का भेदभाव, वर्गीकरण नहीं होना चाहिए’- चंद्रचूड़. अंग्रेजी को लेकर छात्रों में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए’-चंद्रचूड़
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन