दावोस में यूपी: निवेश का बड़ा मिशन

दावोस में योगी सरकार का निवेश मिशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल स्विट्जरलैंड के दावोस (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026) में वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में ‘टीम योगी’ लुई ड्रेफस और सिफी टेक्नोलॉजीज जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ राज्य में निवेश को लेकर रणनीतिक चर्चा कर रही है।


प्रमुख कंपनियों ने दिखाई निवेश में रुचि

विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दौरान यूपी की निवेशोन्मुख नीतियों ने वैश्विक व्यापारिक घरानों को प्रभावित किया है:

  • लुई ड्रेफस (Louis Dreyfus): कृषि और कमोडिटी क्षेत्र की इस अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने यूपी में खाद्य तेल (वाइबर ब्रांड) और दाल मिलें स्थापित करने की योजना साझा की है। कंपनी अबू धाबी के सहयोग से कृषि अपशिष्ट से गैस बनाने और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क विस्तार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

  • सिफी टेक्नोलॉजीज (Sify Technologies): नैस्डेक में सूचीबद्ध इस कंपनी ने नोएडा में ₹1,600 करोड़ के निवेश से एआई-रेडी डेटा सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। यह केंद्र रिन्यूएबल एनर्जी और आधुनिक ‘एयर-कूलिंग’ तकनीक पर आधारित होगा।


इन क्षेत्रों पर है विशेष फोकस

प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश को भारत के प्रमुख ‘ग्रोथ इंजन’ के रूप में ब्रांड कर रहा है:

  • ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC): यूपी को वैश्विक कंपनियों के लिए पसंदीदा बैक-एंड और इनोवेशन हब बनाना।

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI): डेटा सेंटर्स के साथ-साथ हेल्थकेयर, शिक्षा और लॉ एंड ऑर्डर में एआई समाधानों का एक इकोसिस्टम तैयार करना।

  • सतत विकास: ऊर्जा, एग्रीटेक और जल-बचत वाली तकनीकों को बढ़ावा देना।


दावोस में यूपी का पावरफुल प्रतिनिधिमंडल

19 से 23 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में यूपी की ओर से मजबूत टीम मोर्चा संभाले हुए है:

  • नेतृत्व: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना।

  • मुख्य अधिकारी: अवस्थापना आयुक्त दीपक कुमार, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद और अन्य वरिष्ठ सचिव।


निवेशकों के लिए क्यों खास है यूपी?

प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक मंच पर यूपी की चार सबसे बड़ी खूबियों को साझा किया:

  1. कनेक्टिविटी: एक्सप्रेसवे और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स का विशाल नेटवर्क।

  2. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस: पारदर्शी नीतियां और सिंगल विंडो क्लीयरेंस।

  3. विशाल बाजार: भारत का सबसे बड़ा उपभोक्ता आधार।

  4. समयबद्ध क्रियान्वयन: परियोजनाओं को तय समय में धरातल पर उतारने का ट्रैक रिकॉर्ड।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: