UP Crime – ग़ाज़ियाबाद पुलिस द्वारा ठगी करने वाले 01 नाइजीरियन सदस्य सहित 03 अभियुक्त गिरफ़्तार !
लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान) – ग़ाज़ियाबाद पुलिस द्वारा विदेशी बनकर भारतीयों से दोस्ती करने व शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 01 नाइजीरियन सदस्य सहित कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है।
उनके क़ब्ज़े से 35 एटीएम कार्ड,4 रेंट एग्रीमेंट ,पासपोर्ट,वीज़ा ,आधार कार्ड,पासबुक व 5 मोबाइल फ़ोन बरामद किये गए हैं !