प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरीगेशन योजना के अन्तर्गत मण्डल के जनपद बदायूं, शाहजहांपुर तथा पीलीभीत में संचालित विभिन्न योजनाएं

बरेली, 01 फरवरी। उप निदेशक उद्यान श्रीमती पूजा ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत जनपद बरेली में निम्न योजनाएं संचालित है। नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत आम, अमरूद, तथा पपीता पर 50 प्रतिशत अनुदान 3 वर्षां में देय है। केला रोपण पर 40 प्रतिशत प्रति दो वर्षों में देय है।

मौन पालन कार्यक्रम पर कुल लागत 208000 का 40 प्रतिशत अनुदान देय है। शंकर शाकभाजी कार्यक्रम पर कुल लागत 50000 का 40 प्रतिशत तथा मसाला फसलों यथा लहसुन, प्याज तथा हल्दी पर कुल लागत का 30000 का 40 प्रतिशत प्रति है0 अनुदान देय है। जीर्णोद्धार कार्यक्रम में आम तथा अमरूद के बागों के जीर्णोद्धार पर कुल लागत 40000 का 50 प्रतिशत प्रति है0 अनुदान देय है।

मशीनीकरण कार्यक्रम में पावर ट्रिलर 8 बी.एच.पी. तक, 8 बी.एच.पी. से अधिक पर कुल लागत का 50 प्रतिशत तथा ट्रेक्टर 20 बी.एच.पी. तक कुल लागत का 35 प्रतिशत अनुदान देय है।

उप निदेशक उद्यान ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘ड्रॉप मोर क्रॉप’’ (माइक्रोइरीगेशन) योजना के अन्तर्गत मण्डल के चारों जनपदों में संचालित है। योजनान्तर्गत बागवानी, कृषि एवं गन्ना फसलें तथा अधिक दूरी वाली फसलों में आम, ऑवला, अमरूद, नीबू, शरीफा, अनार तथा कम दूरी वाली फसलों में केला, पपीता, आलू एवं सभी प्रकार की शाकभाजी फसलें औषधीय गन्ना एवं कृषि फसलें सम्मिलित हैं।

योजनान्तर्गत ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई एवं रेनगन सिंचाई पद्धति के अन्तर्गत लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान तथा अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत तक अनुदान देय है। योजनान्तर्गत मण्डल के जनपदों में जल स्तर को बढ़ाने के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कृषकों को लाभ प्रदान किया जा रहा है।

उप निदेशक उद्यान ने कहा कि उक्त योजनाओं का लाभ लेने हेतु कृषक वेबसाईट www.dbtuphorticulture.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं अथवा पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, बैंक खाता की पासबुक, खतौनी आदि प्रपत्र जनपदीय कार्यालय में योजना प्रभारी को प्राप्त करा सकते हैं। उक्त योजनाओं का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर प्रदान किया जाएगा।

अधिक जानकारी हेतु मण्डल के जनपदों में स्थित जिला उद्यान अधिकारी बरेली श्री पुनीत कुमार पाठक मोबाइल नंबर 9468359089, उद्यान निरीक्षक बदायूं श्री जितेन्द्र सिंह मोबाइल नंबर 9411216862, जिला उद्यान अधिकारी शाहजहांपुर श्री राघवेन्द्र सिंह मोबाइल नंबर 7895911097 तथा जिला उद्यान अधिकारी पीलीभीत श्री रमेश चन्द्र राणा मोबाइल नंबर 9870775911 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: