लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के नेतृत्व में थाना विकास नगर इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह पूरी तरह क्षेत्र में सक्रीय नज़र आ रहे*
कुर्सी रोड सब्जी मंडी के पास सराफा व्यापारियों की दुकानों पर जाकर किया चेक
तेजतर्रार इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह द्वारा सभी सराफा व्यापारियों की दुकानों पे लगे कैमरे किये गए चेक
और साथ ही रोड पर खड़ी गाड़ियों का काटा चालान व आए दिन जाम लगने की वजह से सभी को दी सख्त हिदायत।
*
क्षेत्र में पैदल गस्त करते नज़र आये विकास नगर इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह व si नरेश यादव व सब्जी मण्डी चौकी इंचार्ज दीवान असलम मै फोर्स के साथ नज़र आये।*
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !
4 Attachments