भटपुरवा इंटर कालेज में हुआ प्रशिक्षण कार्यकरम !
विद्यालय में प्रशिक्षक संजय यादव ने छात्राओं को आत्मरक्षा करने के लिए तमाम प्रकार के प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया। उन्होने ने छात्राओं से रिहर्सल करवाकर विभिन्न परिस्थितियों में बचाव के उपाय बताए। प्रशिक्षक संजय यादव ने कहा कि यह प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए बहुत उपयोगी है।

प्रधानाचार्य विद्याधर वर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से छात्राओं को काफी लाभ मिल सकेगा। श्री वर्मा ने महिला मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देते कहा संकट के समय 112, 1090,102,108 नम्बरों का सहारा ले सकती है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !