बरेली । मोहम्मद आरिफ पुत्र अल्लाह नूर निवासी थाना शीशगढ़ का रहने वाला है
उन्होंने बताया मैं बीएससी का छात्र हूं मैं अपने कॉलेज सुबह जा रहा था तभी मुझे रास्ते में भरकर तौफीक पुत्र अली अहमद का सिम पुत्र जमील अहमद अहमद पुत्र अली सेन ने मुझे घेर कर लाठी-डंडों से धारदार हथियार से मारा पीटा और मैं विकलांग भी हूं और मेरी बहन को गंदी गंदी गालियां दी ।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !