यूपी योद्धा की जादुई यात्रा के साथ हुआ आइटेल स् माटटफोन के जादू का संगम

यूपी योद्धा की जादुई यात्रा के साथ हुआ आइटेल स् माटटफोन के जादू का संगम


-‘आइटेल स् माटटफोन बना यूपी योद्धा का ऑफफशियल पाटटनर’
– यह जादुई गठबंधन न के वल यूपी, बशकक समूचे देि के उपभोक्ताओं के साथ मजबूत जुड़ाव बनाएगा
– आइटेल ने लोगों को जोड़ने वाले संवाद को सक्षम बनाकर जन उपभोक् ताओं के साथ अपना जुड़ाव और गहरा फकया
– ‘यूपी योद्धा’ की नई ऑफफशियल जसी का अनावरण फकया
नई फदकली, 16 जुलाई 2019 : आइटेल, ट्ांशसयॉन होलकडंग्स के 5 हजार रुपये से कम की श्रेणी में अग्रणी मोबाइल ब्ांड्स में से एक, ने “ऑफफशियल पाटटनर” के तौर पर डायनैशमक यूपी योद्धा के साथ गठबंधन करने की घोषणा की है। यूपी योद्धा इस सीजन में कबड्डी लीग की एक प्रमुख टीम है। इस भागीदारी के शहस् से के तौर पर, यूपी योद्धा के शखलाड़ी मैचों के दौरान आइटेल की ब्ांडेड टीम जसी में नजर आयेंगे। टीम यूपी योद्धा ने डायनैशमक एवं िानदार शडफें डर शनतेि कु मार को सीजन 7 के शलए टीम का कप् तान बनाए जाने की भी घोषणा की है।
यूपी योद्धा के साथ की गई यह साझेदारी आइटेल द्वारा अपने उपभोक्ताओं को जादुई अनुभव प्रदान करने के उसके लक्ष् य को दिाटती है। आइटेल अपनेजन आकषटण के शलए शवख् यात एक सरल, लेफकन धड़कन बढ़ाने वाले खेल कबड्डी के साथ जुड़कर उसके दिटकों के करीब आना चाहता है। आइटेल लोकशप्रय ब्ाण्ड है और कबड्डी लोकशप्रय खेल है, इस प्रकार उपभोक्ताओं के साथ लंबेसमय के शलए सम्बंध बनेंगे। भारत के युवाओं को खेल का जुनून हैऔर आइटेल उनकेजुनून के जररये जादुई अनुभवों को फफर से जीवंत करने में मदद करने के शलए प्रशतबद्ध है फफर चाहे यह स् पोर्टसट हों या नवीनतम तकनीक वाले गैजेट। इस सहयोग से आइटेल अपने सबसे महत्वपूणट बाजारों में से एक उत्तर प्रदेि के साथ मजबूत सम्बंध बनाना चाहता है और सवटश्रेष्ठ मूकयों पर प्रचशलत प्रौद्योशगकी प्रदान करने के अपने वादे को शनभाना जारी रखेगा।

इस लॉन्च समारोह में ट्ांशसयॉन इंशडया के सीईओ श्री अररजीत तालापात्रा ने कहा, ‘‘हम अग्रणी कबड्डी टीम यूपी योद्धा का ऑफफशियल पाटटनर बनकर बहुत खुि हैं और इसके साथ ही आइटेल ने भारत में अपने इशतहास में खेल मनोरंजन के क्षेत्र में प्रवेि फकया है। आइटेल ऐसा ब्ाण्ड है, जो सभी के शलये है और हम अपने शवशभन्न ग्राहक वगों का चहेता बनना चाहते हैं। कबड्डी में शवशभन्न आयु, िैली और क्षेत्र के लोग होते हैं, इस प्रकार यह अपने दिटकों से जुड़ने के शलये आदिट मंच है। के वल तीन वषों की अवशध में आइटेल 5 हजार रुपये से कम कीमत
वाली श्रेणी की अग्रणी स्माटटफोन कं पशनयों में से एक के रूप में उभरा है, जोफक 2017 में डेब् यू के बाद से उत् कृष् टता प्राप् त करने के शलए यूपी योद्धा की प्रगशत और समपटण जैसा ही है।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यूपी योद्धा के साथ इस उत्कृ ष्ट साझीदारी के माध्यम से हम अपने ब्ाण्ड के साथ लोगों का जुड़ाव बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही हमारा मकसद है फक लोगों का ब्ांड पर फौरन ध् यान जाए और वे इससे पररशचत हों शजससे हम शवशभन्न क्षेत्रों में अपने उपभोक्ताओं के शनकट आएंगे और नये बाजार वगों को खोलेंगे।’’

श्री गोकडी पटनायक, हेड-माके टटंग, आइटेल शबजनेस यूशनट ने कहा, ‘‘कबड्डी एक देिज खेल से उभरकर आधुशनक खेल बना है और सभी प्रकार के लोगों को रोमांशचत करता है। इसी प्रकार, आइटेल भी सभी प्रकार के लोगों का चहेता ब्ाण्ड बना है, जो फकफायती प्रौद्योशगकी प्रदान करता है। यूपी योद्धा टीम आइटेल की स्फू र्तट, मजबूती, अपील और जादू को प्रशतशबशम्बत करती है और इस प्रकार यह भागीदारी हमारे शलये आदिट है। अपनी भागीदारी के शहस्से के तौर पर हम इन बाजारों में संवाद और शवशजशबशलटी के शलये तीव्र अशभयान चलाएंगे, ताफक हमारा ब्ाण्ड रीकॉल बढ़े और उपभोक्ताओं के साथ जुड़ाव भी गहरा हो। हम यूपी योद्धा के साथ अपनी यात्रा को लेकर आिावान हैं और हमें शवश्वास है फक लीग की बढ़ती लोकशप्रयता के साथ हमारा
सम्बंध भी मजबूत होगा।’’

इस घोषणा के शवषय में जीएमआर लीग गेम्स के वाइस प्रेशसडेन्ट श्री शवनोद शबष्ट ने कहा, ‘‘जीएमआर में हम संभाशवत प्रशतभा को जमीनी स्तर पर पोशषत करने और भारतीय पररक्षेत्र के सिशक्तकरण में शवश्वास करते हैं। हम आइटेल के साथ साझीदारी कर अत्यंत उत् साशहत हैं, क्योंफक यह ब्ाण्ड हमारेमूक यों को प्रशतलबंशबत करता है और इसका लक्ष् य लोगों को फकफायती कीमतों में उत् कृष् ट तकनीकों से सुसशित कर उन् हें सिक् त बनाना है। लीग को शवगत वषों में अच्छी लोकशप्रयता शमली है और अब यह भारत की दूसरी सबसे लोकशप्रय और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्पोर्टसट लीग है, जो आइटेल की वांशछत ब्ाण्ड इफिटी बनाने में मदद करेगी। शपछली दो अवसरों मेंयूपी योद्धा प्लेऑफ में पहुुँची है और इस बार आइटेल के साथ शमलकर जादू शबखेरने के शलये तैयार है। हम इस भागीदारी से आिाशन्वत हैं और यूपी योद्धा के शलये अच्छे कबड्डी सीजन की उम्मीद करते हैं।’’

यूपी योद्धा की टीम उत्तर प्रदेि के योद्धा जोि को बरकरार रखती है और उसके शखलाशड़यों को भी योद्धा कहा जाता है, जो युद्ध के मैदान को अपना खून, पसीना और आुँसू देने के शलये हरदम तैयार रहते हैं। शनतेि कुमार की िानदार कप् तानी और जसवीर लसंह एवं अजुटन लसंह के मागटदिटन में, 2019 की यूपी योद्धा के रेडसटहैं: अंकु ि, आजाद लसंह, गुलवीन लसंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, ररिांक देवाशडगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंदर लसंह; शडफें डर हैं: आिीष नागर, अशमत नरवाल, अकरम िेख, शनतेि कुमार; और ऑल-राउंडर हैं : गुरदीप, मोहशसन मघसूदलूजाफरी, नरेन्दर, सशचन कुमार। टीम का पहला मैच बंगाल वाररयसट के साथ हैदराबाद में 24 जुलाई 2019 को होगा।

यूपी के योद्धा धमाल मचाने के शलये तैयार हैं और आइटेल के ऑल-राउंडर स्माटटफोन ए46 ने सब 5के स्माटटफोन श्रेणी में धूम मचा रखी है। यह स्माटटफोन उपभोक्ताओं के शलये एक संपूणट पैके ज है, शजसमें प्रचशलत तकनीकी खूशबयां हैं, जैसे एनहांस्ड एआई ड्यूअल कै मरा, ड्यूअल शसक्योररटी फीचसट- मकटीफं क्िनल फफं गरलप्रंट सेंसर और फे स अनलॉक, 5.45 इंच एचडी+ आईपीएस फु ल स्रीन, ड्यूअल 4जी वीओएलटीई और नया एंड्रॉइड 9पी ओएस और 2जीबी रैम मेमोरी, यह सभी के वल 4999 रूपयेके मूकय पर!
आइटेल के शवषय में :
ट्ांशसयॉन होलकडंग्स का एंट्ी लेवल ब्ाण्ड आइटेल वषट 2007 में संस्थाशपत हुआ था, यह प्रत्येक व्यशक्त के शलये शवश्वसनीय मोबाइल फोन ब्ाण्ड है। ‘ज् वाइन एन् जॉय’ को अपने ब्ांड शसद्धांत के रूप में अपनाते हुये इसका शमिन है सभी को बजट के अनुकू ल मोबाइल संवाद प्रौद्योशगकी प्रदान करना। यह उपभोक्ताओं को प्रौद्योशगकी और संपकट में प्रवेि देकर प्रौद्योशगकी को लोकतांशत्रत बनाता है, ताफक उपभोक्ता अपने सामाशजक जुड़ाव का लाभ ले सकें । 10 वषट से अशधक समय की शवकास यात्रा के बाद आइटेल ने शवश्व के 40 उभरते बाजारों में अपनी उपशस्थशत दजट की है। आइटेल की उत्पाद सूची में स्माटटफोन, टैबलेट और फीचर फोन िाशमल हैं और वषट 2017 में कं पनी ने शवश्व में 77 शमशलयन से अशधक शडवाइसेस की शबरी का आंकड़ा छूआ है।
शब्टेन की अथॉररटैरटव शबजनेस मैगशिन अफ्रीकन शबजनेस ने आइटेल को अफ्रीका में 2017/2018 टॉप 100 मोस्ट-एडमायडट ब्ाण्ड्स में 16वीं रैंफकं ग दी है। अशधक जानकारी के शलये कृ पया http://www.itelmobile.com/itel/ देखें।
जीएमआर लीग गेम्स प्रा. शल. के शवषय में
जीएमआर ग्रुप ने राजधानी में इंफदरा गांधी इंटरनेिनल एयरपोटट के आधुशनकीकरण और पुनःसंरचना का काम फकया है। जीएमआर ग्रुप को बोडट ऑफ कं ट्ोल फॉर फरके ट इन इंशडया (बीसीसीआई) द्वारा वषट 2008 में फकये गये इंशडयन प्रीशमयर लीग (आईपीएल) के फदकली फ्रैं चाइज में सफलता शमली। आईपीएल का फदकली फ्रैं चाइज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सामाशजक संपदा बनाने की प्रशतबद्धता का शवस्तार है। मई 2017 में जीएमआर ग्रुप ने प्रो-कबड्डी लीग (पीके एल) के उत्तर प्रदेि (यूपी) फ्रैं चाइज के शलये बोली लगाई थी।
मीशडया संबंशधत फकसी भी पूछताछ के शलये सम् पकट करें :
जोयीता शमत्रा
joyeeta.mitra@transsion.com
फदव् या कु लश्रेष् ठ
divya.kulshreshtha@archetype.co
9711733124

I.K Kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: