चौकी इंचार्ज के जुर्म की सज़ा मिली लड़की के पिता को, की आत्महत्या।

रामनगर चौकी प्रभारी राम रतन सिंह हुए सस्पेंड।

जहां प्रदेश सरकार हर जुल्म के खिलाफ अपना नारा बुलंद कर रही है बही तहसील आंवला के ग्राम पंचायत मऊ चंद्रपुर में पिता ने अपनी बेटी के गांव के ही दूसरी जाति के लड़के के साथ भाग जाने पर चौकी रामनगर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी । लड़की के पिता शिशुपाल उम्र 45 वर्ष लगातार रामनगर चौकी प्रभारी राम रतन सिंह से संपर्क कर रहा था ।

पीड़िता के परिवार वालों ने बताया कि रामनगर चौकी प्रभारी ने लड़की बरामद करने का पूरा आश्वासन पीड़ित शिशुपाल को दे दिया था । इस एवज में चौकी प्रभारी राम रतन सिंह ने परिवार से दो बार में डेढ़ लाख पर ले लिया था । पीड़ित की बड़ी बेटी ने बताया कि लड़का जब गांव में आ गया तो मेरे पिता ने इस बाबत चौकी इंचार्ज से बात की तो उसने तुरंत बरामद कर सौंपने की बात कही और मेरे पिता शिशुपाल से ₹100000 की मांग और करने लगे । गरीब पिता ने पैसे देने से मना कर दिया , लड़की की शादी तय होने की बात से पीड़ित शिशुपाल मानसिक तनाव में थे , और लगातार राम नगर पुलिस चौकी के चक्कर काट रहे थे ।

जब पुलिस पैसा लेने के बाद भी पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं कर रही थी तो पीड़ित ने लोक लाज के डर से सुबह 6:00 बजे के लगभग ऊपर छत पर बने कमरे में पंखे से फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली । इस बाबत पीड़ित ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने पूरा ठीकरा रामनगर चौकी प्रभारी राम रतन सिंह पर फोड़ा है । पीड़ित की मृत्यु उपरांत जब राम नगर पुलिस चौकी को इसकी सूचना मिली तो उसने तुरंत पीड़ित की तलाशी ली और पीड़ित का सुसाइड नोट पैंट की जेब से निकालकर फाड़ दिया ‌।

इससे परिवार व गांव के लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने चौकी प्रभारी रामनगर को कैद कर लिया तत्पश्चात कोतवाली आंवला से पुलिस फोर्स पहुंचा और थानों की भी पुलिस ग्राम पंचायत मऊ चंद्रपुर पर पहुंची जिस पर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्राम वासियों ने फोर्स पर पथराव शुरू कर दिया । सूचना पर वर्तमान विधायक धर्मपाल सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष आंवला वीर सिंह पाल और विपक्षी पार्टी सपा के विजेंद्र सिंह यादव भी ग्राम मऊ चन्दपुर पहुंचे ,तत्पश्चात पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की दो टुकड़ियों मौके पर तैनात कर दी

एसपी देहात बरेली राजकुमार अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी आंवला चमन सिंह चावड़ा प्रभारी निरीक्षक आंवला मनोज कुमार सिंह व अलीगंज थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष बिशारतगंज बृज किशोर मिश्रा थाना अध्यक्ष सिरौली नरेश कुमार त्यागी मौके पर अपने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में करने के बाद पूरे गांव में फ्लैग मार्च किया ।अब स्थिति सामान्य है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली रोहित सिंह सजवान पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि राम नगर चौकी प्रभारी राम रतन सिंह को सस्पेंड कर दिया है ,पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही साफ होगी पीड़ित के सुसाइड नोट के विषय पर पूछने पर उन्होंने बताया की सुसाइड नोट की पूरी जांच करने के बाद ही पता लगेगा की सुसाइड नोट मृतक ने लिखा है या इसमें कोई राजनीति है, अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है।

 

आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: