पांच दिव्यांगो को कमिश्नर ने दी ट्राइ साइकिलें
बरेली । कमिश्नर डा. पीवी जगनमोहन ने सहायता की फरियाद लेकर आये पांच दिव्यांग व्यक्तियों को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें ट्राइ साइकिलें उपलब्ध करायी।
ट्राइ साइकिल पाने वाले दिव्यांग सुभाष मौर्या ग्राम चाहरपुर, सुरेश ग्राम चंडौढी, बाबूराम ग्राम पंजा पीपरथला, सत्यपाल ग्राम राजपुरी ढकनी व सावित्री ग्राम चंदौखातोडी है। यह सभी तहसील फरीदपुर के तहत आते हैं। कमिश्नर से मुलाकात के बाद इन सभी के आवेदन भरवाये तथा जिला विकलांग कल्याण अधिकारी से आवश्यक औपचारिकता पूर्ण कराकर कार्यालय में ही ट्राइ साइकिल मंगवायी और दिव्यांगों को वितरित की। ट्राइसाइकिल पाकर दिव्यांग जन प्रसन्नता के साथ साइकिल चलाते हुये घर को वापिस हुये।